*सम्भल*: उत्तर प्रदेश शासन ने अपराहन १८ नवंबर २०२२ शनिवार को संभल निवासी श्री अहमद उल्लाह खान साहब पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद सलीम खान जो कि जिला अमरोहा में एडिशनल जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर थे, उनकी निर्भीक तथा अत्यंत उत्कृष्ट सेवाओं को देखते हुए पदोन्नत करते हुए जिला जज परिवार न्यायालय अलीगढ़ के पद पर पदोन्नत किया गया है, जिससे उनके पूरे परिवार तथा संभल शहर में खुशी की लहर है एवं यह समस्त संभल वासियों के लिए अत्यंत गौरव का क्षण है।

श्री अहमद उल्लाह खान साहब का जन्म एक अत्यंत साधारण परिवार में सन १९६७ में हुआ। वह अत्यंत प्रतिभाशाली तथा कर्मठ व्यक्तित्व के धनी हैं। परिवार में आने वाली आर्थिक तथा अन्य विषमताओं का डट कर सामना करते हुए उन्होंने सन १९८८ में बैचलर ऑफ कॉमर्स की डिग्री हासिल की। क्योंकि अहमद उल्लाह खान के पिता संभल न्यायपालिका में कार्यरत थे इसलिए अपने पिता का सपना उनके लिए एक जबरदस्त प्रेरणा थी जिसको पूरा करने के लिए उन्होंने १९९१ में विधि की परीक्षा पास करते हुए एल. एल. बी. की डिग्री प्राप्त की तथा संभल न्यायपालिका में रहते हुए बतौर वकील कानून की सफल प्रैक्टिस की और अपने पिता की प्रेरणा तथा सपने को पूरा करते हुए उन्होंने पी. सी. एस.(जे) की परीक्षा सन १९९९ में पास कर मिसाल कायम करते हुए अपने तथा अपने पिता के सपने को पूरा किया ।

इसी के सापेक्ष अपनी पेशेवर यात्रा के क्रम में उनकी पहली नियुक्ति सन १९९९ में सिविल जज के पद पर रामपुर में

तत्पश्चात वह मेहनत से काम करते हुए सहारनपुर में न्यायिक मजिस्ट्रेट के पद पर आसीन रहे। वहीं अपर मुख्य न्यायिक

हुई।

मजिस्ट्रेट के पद पर पदोन्नत होते हुए जनपद पीलीभीत तथा अलीगढ़ में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट का कार्यभार संभाला ।

अलीगढ़ से होकर बदायूं, आगरा, अमरोहा आदि स्थानों पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर कार्य किया ।

कहते हैं कि एक सफल व्यक्ति के पीछे किसी महिला का हाथ भी होता है, जी हां सन २000 में श्री अहमद उल्लाह खान

साहब का विवाह सहारनपुर निवासी शरमीन खान पुत्री स्वर्गीय गनी अहमद खान साहब से हुआ और जिन्होंने आगे चलकर

उक्त कथन को सच कर दिखाया। उनकी पत्नी ने अपने मरहूम ससुर साहब और अहमद उल्लाह खान साहब द्वारा संभल

में शिक्षा में सामाजिक उत्थान के सपने को साकार करते हुए शहर को एक सी. बी.

एस. ई. इंग्लिश मीडियम स्कूल (एंजिल्स पब्लिक स्कूल) को स्थापित करवाया तथा अहमद साहब के परिवार को दो वंशज

पुत्र दिए जो आज पिता के पदचिन्हों पर चलते हुए अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में उच्च शिक्षा पा रहें हैं।

श्री अहमद उल्लाह खान साहब अपने पारिवारिक तथा सरकारी दायित्वों को बखूबी निभाते हुए अपने कार्यकाल में अनेक

विभागीय प्रशिक्षण प्राप्त किए जिनमें एमिटी नोएडा, आई. आई. पी. ए. नई दिल्ली, ज्यूडिशियल प्रशिक्षण एवं अनुसंधान

संस्थान लखनऊ प्रमुख हैं।

ऐसे प्रतिभाशाली, निर्भीक, उद्यमशील एवं सहज व्यक्तित्व अधिकारी को समस्त परिवार एवं शहर वासियों की तरफ से जिला

जज न्यायालय अलीगढ़ के पद पर पदोन्नत होने पर हृदय से स्नेह, शुभाशीष एवं शुभकामनाएं तथा हम उनके उज्जवल

भविष्य की कामना करते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *