संभल: जिले के पेट्रोल पंम्प संचालकों का अधिकांशत है यही हाल है जिला अधिकारी के द्वारा सभी पेट्रोल पंम्प संचालकों को निर्देश दिए गए थे की पंम्प पर बोतल एवं, केन मे पेट्रोल ना दें, ट्रिपल राइडिंग तथा हेलमेट ना लगाने वालों को किसी भी कीमत पर पेट्रोल नहीं दिया जाए।
पेट्रोल पंम्प संचालकों द्वारा जिला अधिकारी के आदेश को कुछ ही दिन बीते हैं।
इसके बाद अन्य दिनों की भांति कार्य करना शुरू कर दिया।
आटा पवासा मार्ग पर नगलिया बल्लू गांव के नजदीक बना पूनम फिलिंग स्टेशन पर जिलाधिकारी के आदेशों की लगातार धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
पेट्रोल पंम्प पर कार्य करने वाले लोगों का कहना है कि आदेश केवल एक दिखावा है।
पूनम फिलिंग स्टेशन पर खुलेआम ट्रिपल राइडिंग, बिना हेलमेट, बोतल या कैन सभी में पेट्रोल दिया जा रही है।
पेट्रोल संचालक लगातार सरकार के आदेशों की उड़ा रहे हैं धज्जियां।
आखिरकार प्रशासन की ऐसी क्या मजबूरी है , आदेशों को तोड़ने वाले पंप संचालकों के खिलाफ कार्यवाही क्यों नहीं हो रही
जिला अधिकारी द्वारा दिया गया आदेश जनता के हित में था। हेलमेट पहनने से घटनाओं में कमी आती है तथा चालक सुरक्षित रहता है।
जनता के हित में बना कानून पेट्रोल पंप संचालकों को क्यों रास नहीं आ रहा। उनकी नजरों में आदेशों के कोई मायने नहीं है।
इसीलिए सभी आदेशों को ताक में रखकर कर रहे हैं मनमानी