*बरेली समाचार*

अवगत कराना है कि आज दिनांक 2 नवंबर 2022 को उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा/ संविदा कर्मचारी संघ लखनऊ के बैनर तले मुख्य अभियंता कार्टजू मार्ग बरेली,कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया ।

धरना प्रदर्शन में आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्य कर रहे बिजली के संविदा कर्मचारियों के हो रहे शोषण के संबंध में पूर्व में हुए समझौते का पालन न होने, हटाए गए संविदा कर्मचारियों को कार्य पर वापस न लेने, घायल कर्मचारियों के उपचार में आए खर्च का भुगतान न करने, सुरक्षा उपकरण न देने, खंड के सक्षम अधिकारी द्वारा प्रमाणित परिचय पत्र न देने, परिवार के फोटो सहित प्रमाणित ई पहचान पत्र न देने तथा 19 जून 2022 को श्री जितेंद्र केसरवानी अवर अभियंता डेलापीर बरेली,श्री नीरज पवार,अवर अभियंता डीडी पुरम बरेली व उनके साथ आए अन्य लोगों द्वारा श्री रिंकू श्रीवास्तव जिलाध्यक्ष,उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ बरेली एवं श्री विशाल कौशल जिला कोषाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा/ संविदा कर्मचारी संघ बरेली को मारने पीटने,झूठे मुकदमे में फंसाकर कार्य से हटाने आदि को ध्यान में रखकर संघ द्वारा मुख्य अभियंता कार्यालय कार्टजू मार्ग बरेली पर धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें बरेली,बदायूं,पीलीभीत और शाहजहांपुर के बिजली के संविदा कर्मचारीयों ने सैकड़ों की संख्या में एकत्रित हो कर नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया। वहीं शाम पांच बजे तक मुख्य अभियंता बरेली के द्वारा संघ के पदाधिकारियों से वार्ता नहीं करने पर दिनांक 3 नवंबर 2022 से समस्याओं का समाधान न होने तक पूर्व नोटिस के तहत अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन का ज्ञापन मुख्य अभियंता कार्यालय में रिसीव करा दिया गया। वहीं धरना प्रदर्शन में उपस्थित संविदा कर्मचारियों को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष हर्षवर्धन ने कहा कि मुख्य अभियंता द्वारा धरना स्थल पर मौजूद संविदा कर्मचारियों से वार्ता न करना निंदनीय है उनको संविदा कर्मचारियों से वार्ता कर समस्याओं का समाधान कराना चाहिए।वही प्रदेश संगठन मंत्री हरीश चंद्र यादव ने कहा कि संविदा कर्मचारियों के ईपएफ, ईएसआई, सुरक्षा उपकरण व संविदा कर्मचारियों की वर्दी में करोड़ों रुपए का घोटाला किया गया है जिसकी जांच कर कार्यदाई संस्था के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जाए। वही धरना प्रदर्शन में मध्यांचल उपाध्यक्ष प्रेमपाल प्रजापति, रिंकू श्रीवास्तव, धीरेंद्र कुमार सिंह, जापान सिंह, अजय नारायण शर्मा, राजेंद्र प्रसाद सक्सेना, चंद्रप्रकाश, अमित कुमार आदि सैकड़ों की संख्या में संविदा कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *