बदायूं समाचार

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले विद्युत संविदा कर्मचारियों के पूर्व नोटिस के तहत 14 वें दिन भी हड़ताल जारी रही आपको बताते चलें कि संविदा कर्मचारियों का लगभग तीन करोड़ पचास लाख से अधिक का गबन कार्यदाई संस्था के द्वारा किया गया है

जिससे संविदा कर्मचारियों में रोष व्याप्त है और 8 फरवरी से लगातार संविदा कर्मचारी हड़ताल पर हैं लेकिन कार्यदाई संस्था के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज नहीं हो पाई है जिससे आक्रोशित जिले के सभी विद्युत संविदा कर्मचारी प्रतिदिन की भांति आज भी अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर एकत्रित हुए और कार्य बहिष्कार करते हुए अर्धनग्न होकर धरना प्रदर्श कर विभागीय अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पूर्व घोषणा के अनुसार किसान यूनियन की महापंचायत धरना स्थल पर हुई और आज दिनांक 21 फरवरी 2023 को सिटी मजिस्ट्रेट बृजेश सिंह,पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर आलोक कुमार मिश्रा भी धरना स्थल पर पहुंचे और संविदा कर्मचारियों से वार्ता करते हुए अति शीघ्र विधिक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया धरना प्रदर्शन को प्रदेश उपाध्यक्ष हर्षवर्धन,प्रदेश संगठन मंत्री हरीश चंद्र यादव,मध्यांचल संगठन मंत्री राकेश कुमार,जिलाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार सिंह,भारतीय किसान यूनियन के मंडल अध्यक्ष सौदान सिंह,मंडल प्रवक्ता राजेश सक्सेना,जिला अध्यक्ष रमाशंकर शंखधार आदि पदाधिकारियों ने संबोधित किया कार्यक्रम में हर्षवर्धन,हरीश चंद्र यादव,राकेश कुमार,धीरेंद्र कुमार सिंह विपिन कुमार,रंजीत सिंह,अभय सिंह,अनिल पाल,मुसब्बर अली सिद्दीकी,मुनेंद्र यादव,मुकेश कुमार भदौरिया, कमल सिंह यादव,रविंद्र सिंह यादव,महीपाल सिंह,झांझन सिंह,विवेक शर्मा,पिंकू तोमर, सोहनलाल,महावीर सिंह,वीरेश, बीरपाल सिंह आदि सहित सैकड़ों की संख्या में संविदा कर्मचारी मौजूद रहे

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *