बदायूँ : 31 मार्च। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राकेश कुमार पटेल ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण , भारत सरकार के पत्र के माध्यम से आपदा जोखिम न्यूनीकरण के राष्ट्रीय मंच (एनपीडीआरआर) के तृतीय सम्मेलन, मार्च 2023 में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, भारत सरकार द्वारा सचेत मोबाइल एप का विमोचन किया गया है।
इस सचेत मोबाईल एप के माध्यम से आप अपने स्थानीय मौसम, तापमान, वर्षा, भूकम्प की तीव्रता, प्रदूषण का स्तर, बज्रपात का अर्लट तथा विभिन्न प्रकार की आपदाओं में क्या करें, क्या न करें आदि के बारें में पता लगाया जा सकता है। ये सचेत मोबाइल ऐप आपदाओं को न्यून करने में बहुत उपयोगी सिद्ध होगा, इसलिए इस मोबाइल ऐप का प्रचार प्रसार किया जाना आवश्यक है। इस सचेत मोबाइल ऐप को आपदाओं संबंधी चेतावनी व अलर्ट को प्राप्त करने के लिए आपके अधीनस्थ कार्यरत अधिकारी व कर्मचारी को डाउनलोड कराया जाए तथा साथ ही साथ इस सचेत मोबाईल ऐप का व्यापक प्रचार प्रसार भी किया जाए। सचेत मोबाइल ऐप को गूगल प्ले स्टोर और एप्पल एप स्टोर से मोबाइल में डाउनलोड किया जा सकता है।