संभल/बहजोई: जिलाधिकारी मनीष बंसल ने जनपद की गौशालाओं तथा सामुदायिक शौचालय एवं नगर पंचायत बबराला का निरीक्षण किया। उन्होंने सर्वप्रथम पाठकपुर स्थित गौशाला का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने वहां सर्वप्रथम गोवंश की संख्या के बारे में जानकारी ली। जिस पर केयरटेकर ने बताया कि गौशाला में 241 गोवंश हैं। जिलाधिकारी ने गोवंश के भूसा, चारा, शेड, हरा चारा आदि के विषय में जानकारी ली। तथा भूसा रखने वाले स्टोर को चेक किया। जिलाधिकारी ने भूसा स्टोर पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने के निर्देश दिए। तथा सांडों को अलग रखने की व्यवस्था तथा बेरीकेडिंग को मजबूत रखने के निर्देश दिए। इसके बाद जिलाधिकारी ने उसके नजदीक स्थित ग्राम पंचायत सचिवालय का निरीक्षण किया। तथा खंड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन की योजनाओं को दीवार पर प्रदर्शित करें ताकि लोग योजनाओं के विषय में जान सकें। तथा ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्राम पंचायत सहायक के बैठने का समय भी प्रदर्शित करें। तथा सचिवालय परिसर में पेड़ पौधे एवं दीवारों पर वॉल पेंटिंग कराने की निर्देश दिए।
इसके उपरांत पाठकपुर के सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया तथा वहां ऊपर फाइबर शीट लगवाने तथा बाहर छायादार वृक्ष लगवाने के निर्देश दिए।
इसके उपरांत ग्राम कैल में स्थित गौशाला का निरीक्षण किया।* वहां गौशाला से संबंधित भूसा स्टोर एवं सभी रजिस्टरों को चेक किया तथा सभी रजिस्टर को खंड विकास अधिकारी एवं उप जिलाधिकारी के द्वारा प्रमाणित कराने के निर्देश दिए। यहां की व्यवस्थाओं को देखते हुए नाराजगी व्यक्त की तथा उन्होंने गौशाला में शेड एवं पेड़ पौधे लगवाने एवं गोबर को टेंडर निकाल कर बेचने के निर्देश दिए। इसके उपरांत ग्राम कैल की सड़क पर जलभराव को देख जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की तथा वहां के संबंधित सफाई कर्मचारी को निलंबित करने के निर्देश दिए। ग्राम सैमला में स्थित गौशाला का निरीक्षण किया। वहां टीनशेड़ ना मिलने पर ग्राम विकास अधिकारी को जमकर फटकार लगाई तथा वहां की अव्यवस्थाओं को देख नाराजगी व्यक्त की उन्होंने एक हफ्ते में लोहे के पोल लगाकर शेड़ बनवाने के निर्देश दिए। तथा यहां पशु मृत्यु पंजिका,भूसा का स्टॉक रजिस्टर एवं अन्य रजिस्टर चेक किए। मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि एक टीम गठित कर भूसा स्टोर में लगी सामग्री तथा ईट की गुणवत्ता की जांच करा ली जाए।
इसके उपरांत नगर पंचायत कार्यालय बबराला का निरीक्षण किया। तथा यहां के आय-व्यय के रजिस्टर एवं कर्मचारियों की उपस्थिति आदि के विषय में जानकारी प्राप्त की तथा पिछले साल के विकास कार्यों की सूची को चेक किया अधिशासी अधिकारी को ओवर लोड वाहन कि समस्या का निस्तारण कराने के निर्देश दिए। तथा स्टेशन रोड वाली सड़क के पास बनी इंटरलॉकिंग सड़क को चेक करने के निर्देश दिए अधिशासी अधिकारी को भ्रमण कर सड़क एवं गलियों का स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिए एवं साफ सफाई इत्यादि की व्यवस्था को सुनिश्चित कराने के विशेष निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी उमेश कुमार त्यागी,उप जिलाधिकारी राकेश धामा, जिला पंचायत राज अधिकारी जाहिद हुसैन, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, खंड विकासअधिकारी बहजोई, खंड विकास अधिकारी गुन्नौर एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।