जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा

बदायूँ : जनपद के स्कूलों में सोमवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई। इस मौके पर दहेमू के उच्च प्राथमिक विद्यालय मे छात्रों एवं शिक्षकों द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर सड़क सुरक्षा नियमो के प्रति सन्देश दिया गया।

सड़कों पर हो रही भारी दुर्घटनाओं के मद्देनजर रखते हुए उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप सोमवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय दहेमू के छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा मानव श्रृंखला बनाई गई। जिसके अंतर्गत विद्यालय के प्रधानाध्यापक संतोष उपाध्याय एवं नोडल संकुल शिक्षक और विद्यालय के सहायक अध्यापक मनीष कुमार के दिशा निर्देशन में छात्र छात्राओं ने भारत देश के आकार की मानव श्रृंखला बनाई एवं सड़क सुरक्षा शपथ ली।

सर्व प्रथम विद्यालय में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई । विद्यालय के समस्त शिक्षकों एवं छात्रों ने नेताजी के चित्र के समक्ष पुष्पार्चन किया गया । उसके उपरांत शिक्षकों ने सुभाष चंद्र बोस के भारत के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान पर विस्तृत चर्चा की।

उसके उपरांत विद्यालय के प्रधानाध्यापक संतोष उपाध्याय ने सड़क सुरक्षा के नियमों से वाहन चालकों को परिचित कराया एवं उन्हें बताया कि वाहन चलाते समय वाहन चालकों को किन नियमों का पालन करना चाहिए।

न्याय पंचायत दहेमू के नोडल संकुल शिक्षक मनीष कुमार ने बताया कि छात्रों को निम्नांकित बिंदुओं पर शपथ दिलाई गई एवं उन पर अमल करने का आग्रह किया गया।

1.दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहनेंगे। 2. चार पहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट लगाएंगे। 3.लेन ड्राइविंग के नियमों का पालन करेंगे। 4.तेज रफ्तार से वाहन नहीं चलाएंगे। 5.गलत दिशा में वाहन नही चलाएंगे। 6. वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करेंगे। 7.शराब पीकर या नशे की हालत में वाहन नही चलाएंगे। 8.सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद हेतु सदैव तत्तपर रहेंगे।

इस अवसर पर जावेद सिद्दीकी, विजेंद्र सिंह, अजय पाल, रेखा एवं दुर्गा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *