*संवाददाता -अभिषेक वर्मा*

*बदायूँ में सड़क सुरक्षा के तहत जागरूकता रैली: छात्र-छात्राओं ने लोगों को किया जागरूक, कहा-यातायात के नियमों का पालन करेंनिभाए अपना कर्तव्य*

*बदायूँ/यूपी -* सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत समस्त जनपद बदायूँ में दिन सोमवार 23 जनवरी जिला, तहसील एवं ब्लॉक मुख्यालयों पर सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ.

जिसके चलते दातागंज में हुए कार्यक्रम ने अपनी एक अलग पहचान बनाई बताते चले कि इसी सम्बन्ध में रविवार को जिलाधिकारी मनोज कुमार ने समस्त अधिकारियों के साथ एक मीटिंग लेते हुए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए थे, वही दातागंज में हुए कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों का शामिल हुए , जिसका सारा श्रेय उपजिलाधिकारी दातागंज रामशिरोमणि को जाता है

सभी संबंधित अधिकारी कर्मचारी अपनी तैयारियों को समय रहते पूर्ण करने को लेकर दातागंज उपजिलाधिकारी ने एक दिन पहले ही चर्चा कर ली थी, श्रृंखला में सम्मिलित होने वाले सभी छात्र/छात्राऐं एवं अन्य अपने गन्तव्य स्थलों तक न चले जाए सभी अधिकारीगण ठीक 11:20 बजे अपने वाहन का सायरन बजाकर शपथ ग्रहण करने का संकेत देकर अपने-अपने आवंटित स्थल पर उपस्थित रहकर शपथ दिलाने कों लेकर जिलाधिकारी द्वारा निर्देश जारी किया गया था

मानव श्रृंखला स्थल बदायूं तिराहा रहा सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को स्कूल में प्रातः 9:30 बजे तक बुला लिया गया। प्रातः 11ः00 बजे तक सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं की मानव श्रृंखला बनवा दी गई प्रातः 11ः20 बजे, जो जहाँ खड़ा है वही पर सड़क सुरक्षा नियमों की शपथ लेने लगा । दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया के पुत्र दातागंज ब्लाक प्रमुख कुंवर अतेन्द्र विक्रम सिंह उर्फ़ अंकित भैया ने कहा कि सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया है लोगों को जागरूक करने के लिए यह कार्यक्रम पुरे जिले में किया गया ताकि लोग इससे जागरूक रहें ध्यान रखें हमको हेलमेट लगाकर ही बाइक चलना है, नशा करके नहीं चलना है दोपहिया पर दो ही आदमी बैठकर यात्रा करें। चार पहिया में बैठने के बाद सीट बेल्ट लगाना है सही स्थान देखकर पार्किंग करनी है इसके लिए समाज को जागृत करने के लिए जो लोग वाहन चलाते हैं खासकर उनके लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। प्रायः देखने को मिलता है कि महिलाएं और बच्चियां भी स्कूटी चलाती है। तो इस जागरूकता रैली के माध्यम से उनको भी जागरूक होना है कि उनको वाहन कैसे चलाना है । स्वयं कों सुरक्षित रखकर, दूसरों को भी सुरक्षित रखना है। लगातार सड़क दुर्घटनाओं में हो रही मौतों को देखते हुए सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा जैसे तमाम जागरूकता अभियान भाजपा सरकार के निर्देशन में प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे हैं। सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं को कम करने के लिए सबसे पहले सड़क पर चलने वाले लोगों को जागरूक होना पड़ेगा। इसी के साथ यातायात नियमों का पालन भी सड़क पर चलने वाले सभी लोगों को करना अति आवश्यक है। वही उपजिलाधिकारी दातागंज रामशिरोमणि ने जागरूक करते हुए कहा कि पैदल चलते वक्त हमेशा फुटपाथ पर चलना चाहिए, जहां फुटपाथ न हो वहां सड़क के बाई ओर चलना चाहिए, वाहन चलाते व सड़क यात्रा करते वक्त कभी जल्दबाजी न दिखाएं, कभी भी सिग्नल तोड़कर या जल्दबाजी में भागकर रास्ता पार न करें, ट्रैफिक सिग्नल तथा नियमों की पूरी जानकारी रखें और सदैव नियमों का पालन करें। वाहन मोड़ते समय यथासम्भव उचित संकेत देने का प्रयास करें। अचानक वाहन मोड़ना दुर्घटना का कारण बन जाता है। सड़क पर लगे निशान, चिन्हों एवं संकेतों का पालन करें। सी.ओ दातागंज कर्मवीर सिंह ने

दो पहिया वाहन चलाते समय तीन सवारी न बैठाने, बिना नंबर प्लेट लगे वाहन व नशे की हालत में गाड़ी न चलाने के साथ ही अपने परिवार वालों एवं रिश्तेदारों तथा आसपास के लोगों को वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बेल्ट के प्रयोग करने की समस्तजनों से लाउड स्पीकर से अपील की । रैली में शामिल महिलाएं, छात्र-छात्राएं शिक्षक रास्ते भर लोगों से यातायात के नियमों का पालन करने की सीख देते नज़र आए, इस के साथ ही सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के पालन की समस्तजनों कों शपथ दिलाई, इसके साथ ही छात्र छात्राएं ने वाहन नियंत्रित गति में चलाएं। जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाएं। सुरक्षा के साथ समझौता न करें , दुर्घटनाओं को न्योता नहीं दे । सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला एवं शपथ ग्रहण के सफल संचालन के पश्चात कार्यक्रम समाप्त हो गया.।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *