संवाद सूत्र, कुलदीप माहेश्वरी
*वैक्सीन के अभाव में मायूस होकर घरों को लौटते रहे लोग*
मिरहची, एटा–सरकार द्वारा कोरोना से बचाव के लिये पिछले काफी दिनों से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बूस्टर डोज लगाई जा रही थी। गत दिवस सरकार द्वारा 1 अक्टूबर से बूस्टर डोज शुल्क लेकर लगाई जाने की सूचना से लोग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर डोज लगवाने के लिये चक्कर लगाने लगे।
बूस्टर डोज शुल्क से लगाये जाने की सूचना मात्र से लोग शुक्रवार को स्वास्थ्य केंद्र मिरहची पर चक्कर लगा रहे थे, लेकिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सुबह से डोज समाप्त होने की बात बताकर स्वास्थ्य कर्मी लोगों को खाली हाथ लौटा रहे थे। एक अक्टूबर से सतर्कता डोज का शुल्क सरकार 375 रूपये करने वाली है। इस सूचना मात्र से ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मिरहची पर सुबह से ही तीसरी डोज लगवाने वालों की कतार लग गई। लेकिन स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात कर्मचारियों द्वारा सभी को बूस्टर डोज खत्म होने की बात कहकर सभी लोगों को लौटाया जा रहा था। बूस्टर डोज लगवाने वाले लोग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से निशुल्क लगने वाली बूस्टर डोज न लग पाने के कारण मायूस होकर लौटते रहे।