BUDAUN SHIKHAR
बरेली, 16 अप्रैल।
मंडलायुक्त श्री रणवीर प्रसाद ने कहा कि लॉकडाउन की अवधि में 20 अप्रैल के बाद से प्रस्तावित रिआयतों को लागू करने में बेहद सतर्कता की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड और यूपी के श्रमिकों की आवाजाही पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी और किसी भी दशा में लॉकडाउन का उल्लंघन नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि केवल उन्हीं श्रमिकों को आने जाने की अनुमति दी जाएगी जिनकी कम्पनियां, उद्योग या ठेकेदार उन्हें एक चिन्हित स्थान से बस द्वारा ले जाने की व्यवस्था करेंगे।
श्री प्रसाद ने कहा कि प्रस्तावित प्रक्रिया में लॉकडाउन का सख्ती से पालन किया जाएगा और शारीरिक दूरी के नियम का भी कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। इस कार्य के लिए समुचित पुलिस बल तैनात किया जाएगा। साथ ही उत्तराखंड के उधमसिंह नगर में एक नोडल अधिकारी को भी इसी कार्य के लिए तैनात किया जाएगा। श्रमिकों के साथ ही कृषकों की आवाजाही में भी इसी प्रकार के नियम लागू किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि किसानों को कोई समस्या नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी अनावश्यक व्यक्ति इस प्रकार के आवागमन में शामिल न होने पाए। मंडलायुक्त आज अपने कार्यालय में उत्तराखंड और यूपी के सीमावर्ती जनपदों के अधिकारियों के साथ श्रमिकों के आवागमन को सुचारू बनाने के सम्बंध में एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
मंडलायुक्त ने कहा कि दोनों राज्यों की सीमा पर आवागमन के समय बेहतर समन्वय बनाए रखने के साथ ही उनके बीच कैसे शारीरिक दूरी बनाए रखी जाए इसके लिए एक रणनीति तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी एक जगह पर सभी श्रमिकों को इकट्ठा कर जहां पर उनके ठेकेदार, कम्पनी या औद्योगिक इकाई की बस उन्हें लेने आएगी, वहां पर मेडिकल टीम भी उपस्थित रहेगी। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाएगा हाॅटस्पाॅट का कोई भी श्रमिक न आने जाने पाए। इसके अलावा किसी ऐसे श्रमिक को भी नहीं आने जाने दिया जाएगा जिसके लक्षण कोविड-19 से मिल रहे होंगेे। उन्होंने कहा कि पूर्ण रूप से स्वस्थ श्रमिक को ही जाने की अनुमति दी जाएगी और दोनों राज्यों के बीच श्रमिकों के आवागन की सूची ईमेल द्वारा भेजी जाएगी और सूची के सत्यापित हो जाने के बाद ही श्रमिकों को आने जाने का पास निर्गत किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसानों को अपने कृृषि कार्यों के लिए आने जाने में कोई समस्या नहीं होने दी जाएगी
बैठक में बरेली के डीआईजी श्री राजेश कुमार पांडेय, उत्तराखंड में कुमायूं के मंडलायुक्त डाॅ. नीरज खैरलवाल, उधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री बरिंदर जीत सिंह, बरेली के जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शैलेश कुमार पांडेय, पीलीभीत के जिलाधिकारी श्री वैभव श्रीवास्तव तथा पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक के अलावा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।