बदायूं । महान समाजवादी चिंतक डॉ0 राम मनोहर लोहिया की जयंती के अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव की अध्यक्षता में सपा कार्यालय,बदायूँ पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया,संचालन गुलफाम सिंह यादव ने किया।गोष्ठी में डॉ0 राम मनोहर लोहिया के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।
गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव ने कहा कि डॉ0 राम मनोहर लोहिया सदैव समता मूलक समाज के पक्षधर रहे तथा उन्होंने समाज मे व्याप्त ऊँच-नीच,अमीरी-गरीबी जैसे समाज को बांटने वाली प्रथाओं का जमकर विरोध किया।डॉ0 लोहिया चाहते थे कि समाज के आखिरी व्यक्ति को शिक्षा,स्वास्थ तथा भोजन जैसी मूलभूत जरूरतें बिना किसी भेदभाव के मिलनी चाहिये।डॉ0 लोहिया कॉंग्रेस सोशलिस्ट पार्टी के संस्थापकों में से एक थे व उनके मुखपत्र कॉंग्रेस सोशलिस्ट के संपादक थे।डॉ0 राम मनोहर लोहिया ने 1963 में फर्रुखाबाद व 1967 में कन्नौज से लोकसभा चुनाव जीता।आज उनकी जयंती के अवसर पर हम सभी समाजवादी साथी यह संकल्प लेते हैं कि उनके सिद्धांतो पर चलकर समाज के हितों के लिए संघर्ष करते रहेंगे तथा सम्पूर्ण समता मूलक समाज की स्थापना के अपनी सक्रिय भूमिका का निर्वहन करेंगे।
सहसवान से विधायक ब्रजेश यादव व शेखुपुर से विधायक हिमांशु यादव ने कहा कि डॉ0 राम मनोहर लोहिया ने समाज के शोषित, पीड़ित,वंचित वर्ग के लिये सड़क से लेकर संसद तक आवाज़ उठाई,उन्ही के सिद्धांतों पर चलकर श्रद्धये नेता जी ने “दवा-पढ़ाई मुफ़्ती हो,रोटी-कपड़ा सस्ती हो” के नारे पर चलकर सपा सरकार में जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जिससे समाज का हर वर्ग लाभान्वित हुआ।उन्होंने आगे कहा कि आज डॉ0 लोहिया की जयंती पर हम यह दृढ़ निश्चय करते हैं कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 अखिलेश यादव व पार्टी के नेता मा0 धर्मेन्द्र यादव के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की जनता की भलाई के लिये संघर्ष करते रहेंगे।
इस मौके पर सुरेश पाल सिंह चौहान,फखरे अहमद शोबी, सलीम अहमद,रामवीर कश्यप,अवधेश यादव,डॉ0 शकील अंसारी,महबूब सकलैनी, अवनीश यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।