बरेली । माजवादी पार्टी की मंडलीय कार्यशाला में भाग लेने के सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरुवार को बरेली पहुंचे। अखिलेश यादव के बरेली के फरीदपुर पहुंचने पर मीडिया ने उनसे पूछा कि कोविड वैक्सीनेशन शुरू हुआ है, आप कब लगवाएंगे। इस पर उन्होंने हंसकर जवाब दिया। उन्होंने कहा कि अभी गरीब लगवा लें। हमारी सरकार आने पर हम वैक्सीन लगवाएंगे। इशारों इशारों में उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधा। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया है कि वह दूसरे चरण में खुद को कोरोना वैक्सीन लगवाएंगे। वैक्सीनेशन अभियान में दूसरे चरण में प्रधानमंत्री और राज्यों के मुख्यमंत्री को कोरोना टीका लगाया जाएगा। सरकार यह प्रयास जनता में वैक्सीन के लिए विश्वास बढ़ाने के लिए कर रही है, जिससे लोगों में वैक्सीन को लेकर जो भ्रम या अफवाह है। वह न रहे।
अनुशासन का पढ़ाएंगे पाठ
झंडे, बैनर और नेताओं की आवाजाही पहले जैसी ही थी, मगर इस बार माहौल एकदम अलग। बुधवार से शुरू हुई समाजवादी पार्टी की मंडलीय कार्यशाला में न तो सेल्फी लेने वाले नेता दिखे और न फोन पर लंबी बात करते जनप्रतिनिधि। यह सब इसलिए ताकि, पूरा ध्यान कार्यशाला में बताए गए चुनावी मंत्रों पर रहे। अनुशासन के बीच पहले दिन चार अतिथियों ने बरेली, पीलीभीत, बदायूं व शाहजहांपुर से आए कार्यकर्ताओं को चुनावी बारीकियां बताईं। पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव भी कार्यकर्ताओं को चुनाव जीतने के मंत्र बताएंगे।
पीलीभीत बाइपास स्थित हवेली लान में सपा की मंडलीय कार्यशाला की शुरूआत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जुट जाने को कहा। कार्यकर्ताओं से संवाद किया। मौजूदा हालात में कैसे पार्टी को मजबूत करें, गांवों तक कार्यकर्ता खड़े हों, इसको लेकर भी कार्यशाला में बात हुई।
इसके बाद पहले सत्र में सीपी राय ने मौजूदा राजनीति, दिनोंदिन हावी होते कारपोरेट जगत के बीच खुद को कैसे बचाएं और उसका किस तरह सामना करें, यह कार्यकर्ताओं को बताया।
दूसरे सत्र में शिक्षक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष केसी पांडेय और तीसरे सत्र में पूर्व राज्यसभा सदस्य जावेद अली ने कार्यकर्ताओं को चुनावी तैयारी के बारे में बताया। इस दौरान मंडल के सभी जिलाध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष, पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक आदि मौजूद रहे।