संजय शर्मा
बदायूँ । ग्राम सथरा में पूर्व ब्लॉक प्रमुख व सदस्य जिला पंचायत स्व0 राकेश गुप्ता,उनकी पत्नी स्व0 शारदा गुप्ता तथा उनकी माँ स्व0 शान्ति देवी की घर के घुस कर निर्मम हत्या कर दी गयी,समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 अखिलेश यादव के निर्देश पर एक प्रतिनिधि मंडल पार्टी के नेता मा0 धर्मेन्द्र यादव के नेतृत्व में दिनाँक 03 नवम्बर को उनके परिजनों से भेंट कर शोक संवेदना व्यक्त कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेकर एक रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 अखिलेश यादव को सौपेंगे।
प्रतिनिधि मण्डल में पूर्व मंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल,पूर्व विधायक आशीष यादव,बिसौली से विधायक आशुतोष मौर्य,सहसवान से विधायक ब्रजेश यादव,शेखुपुर से विधायक हिमांशु यादव तथा नि0 जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव सम्मिलित हैं।ये जानकारी मीडिया प्रभारी प्रभात अग्रवाल ने दी।