बदायूं । समाजवादी पार्टी के संस्थापक,उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व देश के पूर्व रक्षा मंत्री मा0 मुलायम सिंह यादव का आज गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में आकस्मिक निधन हो गया,नेता जी पिछले कुछ दिनों अस्वस्थता के कारण अस्पताल में भर्ती हो गए थे।
गरीबों, छात्रों, नौजवानों,पिछडो,अल्पसंख्यकों व दलितों की सड़क से लेकर संसद तक उठने वाली आवाज़ आज हमेशा के लिये खामोश हो गयी,मा0 नेता जी के आकस्मिक निधन से जनपद बदायूँ में एक शोक की लहर फैल गयी,हर कोई ठगा सा महसूस कर रहा है,सभी सपा कार्यकर्ता अपने आप को राजनीतिक रूप से अनाथ महसूस कर रहे हैं।हम सभी इस दुख की घड़ी में ईश्वर से प्रार्थना करते है कि उनको (दिवंगत आत्मा को) अपने चरणों मे स्थान दे तथा उनके परिवार सहित पूरे देश मे उनके समर्थकों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।
इस मौके पर ओमकार सिंह यादव,मौलाना यासीन अली उस्मानी,प्रेमपाल सिंह यादव,आशीष यादव,आशुतोष मौर्या, ब्रजेश यादव,हिमांशु यादव,विमल कृष्ण अग्रवाल,रजनीश गुप्ता,हाजी रईस अहमद,फखरे अहमद शोबी,यासीन गद्दी,कैप्टन अर्जुन,अवनीश यादव सहित सभी निवर्तमान पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने शोक संवेदना व्यक्त की।
समाजवादी पार्टी के नेता मा0 धर्मेन्द्र यादव ने मेदांता अस्पताल में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।ये जानकारी मीडिया प्रभारी प्रभात अग्रवाल ने दी।