संजय शर्मा
बदायूँ । समाजवादी पार्टी के नि0 जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव ने बताया कि नगर निकाय चुनाव की तैयारी पार्टी स्तर से शुरू हो चुकी है तथा पार्टी के प्रांतीय निर्देश पर कल दिनाँक 11 दिसम्बर 2022 से सपा कार्यालय,गाँधी नगर , बदायूँ पर आवेदन लिये जाएंगे।नगर पालिका व नगर पंचायत के अध्यक्ष पद हेतु आवेदन करने के लिए समाजवादी पार्टी का प्राथमिक सदस्य,सक्रिय सदस्य तथा समाजवादी बुलेटिन का आजीवन सदस्य होना अनिवार्य है तथा नगर पालिका व नगर पंचायत के सदस्य पद हेतु आवेदन के लिये पार्टी का प्राथमिक व सक्रिय सदस्य होना अनिवार्य है।
आवेदक अपने आवेदन पत्र के साथ समस्त आवश्यक प्रमाण पत्र की छाया प्रति अवश्य संलग्न करे।अध्यक्ष व सदस्य पद हेतु आवेदन आरक्षण प्रक्रिया के अनुसार तथा प्रारूप पर स्वीकार किये जायेंगे।ये जानकारी मीडिया प्रभारी प्रभात अग्रवाल ने दी।