संजय शर्मा
बदायूं । आज सपा जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव की अध्यक्षता में सपा कार्यालय,गाँधी नगर,पर एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया,बैठक में बरेली मुरादाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी शिव प्रताप सिंह यादव मुख्याथिति के रूप में उपस्थित रहे।बैठक के चुनाव जीतने की रणनीति पर गहन विचार विमर्श किया गया।
इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव ने कहा कि जनपद के सभी कार्यकर्ताओं ने अपना स्नातक का वोट बनवा लिया है तथा बहुत जिम्मेदारी के साथ प्रत्येक पदाधिकारी ने आमजनता के भी स्नातक वोट बनवाये हैं।हम सभी पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे।
बरेली मुरादाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी शिव प्रताप सिंह यादव ने कहा कि इस चुनाव में पुरानी पेंशन बहाली,बेरोजगारी, महंगाई,महंगी शिक्षा,रोज़गार सेवक,अनुदेशक,संविदा कर्मी,बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा के कर्मचारियों की समस्याओं हमने मुख्य मुद्दा बनाया है।ये सभी लोग भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से बुरी तरह से त्रस्त हैं तथा समाजवादी पार्टी के पक्ष में धर्म-जाति से ऊपर उठकर समर्थन तथा वोट करने को तैयार हैं।
इस मौके पर बिसौली से विधायक आशुतोष मौर्य,पूर्व दर्जा मंत्री रजनीश गुप्ता,सपा नेता फखरे अहमद शोबी,बलवीर सिंह यादव,अशोक यादव,सुरेंद्र सिंह एड0,विनोद यादव,मो0 इमरान,आकाश शर्मा आदि सहित तमाम् लोग मौजूद रहे।