संजय शर्मा

बदायूं । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 अखिलेश यादव की निर्देश पर जनपद बदायूँ के ग्राम सथरा में हुए तिहरे हत्याकांड के बाद पार्टी के नेता धर्मेन्द्र यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल स्व0 राकेश गुप्ता के परिजनों से भेंट की,प्रतिनिधि मण्डल में पूर्व मंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल,समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के नि0 राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ0 मौलाना यासीन उस्मानी,नि0 जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव,पूर्व विधायक आशीष यादव,बिसौली से विधायक आशुतोष मौर्य,सहसवान से विधायक ब्रजेश यादव,शेखुपुर से विधायक हिमांशु यादव,दातागंज से पूर्व प्रत्याशी कैप्टन अर्जुन रहे।

इस मौके पर धर्मेन्द्र यादव ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि स्व0 राकेश गुप्ता पार्टी के बहुत मजबूत और संघर्षशील नेता थे,संघर्ष के समय मे सदैव इन्होंने तथा इनके पूरे परिवार ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष किया।इस घटना से समाजवादी पार्टी को अपूर्णीय क्षति हुई है,उन्होंने आगे कहा कि जिन अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है उनमें से मुख्य आरोपी स्थानीय भाजपा सांसद के प्रतिनिधि के रूप में क्षेत्र में कुख्यात है,यदि समय रहते प्रशासन कड़ी कार्यवाही कर लेता तो इतनी बड़ी घटना न होती।सत्ता पक्ष के सरंक्षण में अपराधियों ने खुलेआम घर मे घुस कर ये जघन्य अपराध किया है।दो अपराधियों को गिरफ्तार कर पुलिस प्रशासन ने अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली है जबकि बाकी अपराधी सत्ता के सरंक्षण में खुलेआम घूम रहे हैं,उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि कहां गयी उनकी जीरी टॉलरेंस की नीति हाल ही में उन्होंने गृह मंत्रियों के सम्मेलन में प्रदेश की कानून व्यवस्था की जमकर तारीफ की थी अब इस तरह के प्रदेश में हो रहे हत्यकांड उनकी कानून व्यवस्था का मुंह चिड़ा रहे हैं और हम समाजवादी लोग उनके बुलडोजर चलने की प्रतीक्षा कर रहे हैं,आगे कहा कि हम सभी समाजवादी कार्यकर्ता ये मांग करते हैं कि जल्द से जल्द सभी अपराधियों को तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार कर सख्त से सख्त कार्यवाही करे तथा स्व0 राकेश गुप्ता के पूरे परिवार को स्थायी रूप से सुरक्षा प्रदान करे।

इसके पश्चात धर्मेन्द्र यादव बदायूँ स्थित अनिल गोस्वामी के आवास पर उनके पुत्र के आकस्मिक निधन पर,शहीद आलोक पाठक के आवास पर जाकर, वरिष्ठ पत्रकार आशु बंसल की माता जी के आकस्मिक निधन पर उनके आवास पर जाकर,बिसौली स्थित स्व0 योगेंद्र कुमार गर्ग उर्फ कुन्नू बाबू के पुत्र के आकस्मिक निधन पर उनके आवास पर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की तथा बलवीर सिंह यादव के आवास पर एक निजी कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

इस मौके पर अवनीश यादव,काज़ी रिज़वान,महबूब सकलैनी, सुरेशपाल सिंह चौहान,कृष्ण पाल सिंह “गुरु”,शशांक यादव,मोतशाम सिद्दीकी,मोहम्मद मियाँ, विपिन यादव,अशोक यादव,भानु यादव,स्वाले चौधरी,राजू यादव,फरहत अली,विश्राम सिंह,निखिल यादव,प्रभात अग्रवाल सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *