लखनऊ, एजेंसी । उत्तर प्रदेश के बॉर्डर के साथ ही दिल्ली में किसानों पर लाठीचार्ज से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव बेहद आहत हैं। अखिलेश यादव ने किसानों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा हमला बोला है।
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपाई उत्पातियों ने सिंघु बार्डर पर किसानों के आंदोलन पर पथराव किया है। सारा देश देख रहा है कि भाजपा कुछ पूंजीपतियों के लिए कैसे देश के भोले किसानों पर अत्याचार कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा की साजिश के साथ ही बच्चों, महिलाओं व बुजुर्गों किसानों पर की जाने वाली निर्दयता घोर निंदनीय है।
अखिलेश यादव ने कहा कि गाजीपुर बॉर्डर पर लम्बे समय से डटे मैंने अभी राकेश टिकैत जी से बात करके उनके स्वास्थ्य का हाल जाना। भाजपा सरकार ने किसान नेताओं को जिस तरह आरोपित व प्रताडि़त किया है, वो पूरा देश देख रहा है। आज तो भाजपा के समर्थक भी शर्म से सिर झुकाए और मुंह छिपाए फिर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज देश की भावना व सहानुभूति किसानों के साथ है। सबका पेट भरनेवाले किसानों को भाजपा भूखा-प्यासा रखकर व झूठे आरोप लगाकर हराना चाहती है लेकिन चंद भाजपाइयों को छोड़कर सवा सौ करोड़ हिंदुस्तानी आज भी किसानों के साथ खड़े हैं।
समाजवादी पार्टी भी हमेशा किसानों के साथ है। जिस तरह छल-बल का प्रयोग कर भाजपा सरकार किसानों के आंदोलन को कुचल रही है, उससे किसानों के साथ-साथ हर सच्चे भारतीय की आत्मा रो रही है। किसान अब तो अगले चुनाव में सरकार की क्रूरता का जवाब वोट से देंगे। यह तो तय है कि आज भाजपा जिन किसानों को सड़क से उठा रही है, वो कल भाजपा को ही सड़क पर ले आएंगे।
गौरतलब है कि किसान नेता राकेश टिकैत ने गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलन खत्म करने से इनकार कर दिया है। प्रशासन के बात करने पर भी उन्होंने फैसला बदलने से मना कर दिया।