हरदोई में लगभग 50 समाजसेवी युवा कॅरोना वॉरियर्स द्वारा ऑक्सीजन बैंक की स्थापना करके प्रतिदिन कोविड से पीड़ित ग्रामीण क्षेत्र के गरीब मरीजों को मुफ्त में ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जा रही है। कुछ समाजसेवियों द्वारा इन्हें ऑक्सीजन के खाली सिलिंडर दान में भी दिए गए है। अब तक यह युवा टीम 22 अप्रैल से लगातार ऑक्सीजन बैंक के माध्यम से 1000 ऑक्सीजन के सिलेंडर जरूरतमंद कोविड-19 के मरीजों को उनके घर पर भी उपलब्ध करा चुके हैं और बहुत सी जान बचाने में सफल हो सके हैं । सिलिंडर लेने वालों से डॉक्टर का पर्चा और आधार कार्ड की फ़ोटो प्रति केवल मांगी जाती है।प्रतिदिन लोडर वाहन खाली ऑक्सीजन के सिलेंडर लेकर हरदोई से हमीरपुर की रिमझिम स्टील फैक्ट्री में निःशुल्क सिलिंडरों में ऑक्सीजन भरवाने के लिए जाता है। इसका वाहन के किराए से लेकर समस्त खर्चा आक्सीजन बैंक की युवा टीम द्वारा जुटाया जाता है।

इस युवा टीम द्वारा हरदोई में ऑक्सीजन के भारी संकट के समय भरे हुए ऑक्सीजन सिलेंडर देकर बहुत मरीजों के लिए संकटमोचन का काम किया है । रात और दिन 24 घंटे इस सेवा कार्य मे ये युवा टीम लगी हुई है।शहर के ही रहने वाले विशाल से जब हमने बातचीत किया तो उन्होंने कहा कि इन समाजसेवियों द्वारा आक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराके बहुत बड़ा काम किया जा रहा है।उन्हें आक्सीजन की ज़रुरत थी।जिस समय दुकानदार आक्सीजन की कालाबाजारी में लगे थे ।इन समाजसेवियों द्वारा उन्हें मुफ्त में आक्सजीन मिल गयी।इसी तरीके से सौरभ गुप्ता को भी समय से आक्सीजन मिल गयी ।जिससे उनके परिवार के बीमार सदस्य की जान बचाई जा सकी ।आक्सीजन बैंक से जुडे पादाधिकारी अन्नु बाजपेई ने कहा कि उन्हें लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।श्री वाजपेयी ने कहा कि ये एक सामाजिक कार्य है औऱ इसमें सभी एक साथ मिलकर काम कर रहे है।समाजसेवियों के सामने आने के बाद चिकित्सा आक्सीजन की कालाबाजारी और चोरबाजारी करने वाले दुकानदार खुदबखुद बैकफुट पर आ गये है।

*डा.श्रीकांत श्रीवास्तव*

*पत्र सूचना कार्यालय*

*भारत सरकार*

*लखनऊ*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *