बाराबंकी ” केन्द्र सरकार प्रधानमंत्री ग़रीब कल्याण योजना के अंतर्गत गरीबों को निःशुल्क खाद्यान उपलब्ध करा रही है किसानो को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की पहली किस्त के रूप में 2 हजार रुपए खातों में जमा कराए जाने से किसानो के लिए बड़ा सहारा बनकर उभरी है। बाराबंकी ज़िले के सादामऊ गांव के किसानों को भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की पहली किस्त के रूप में 2 हजार रुपए इनके खातों में जमा कराए जाने से इस संकट की घड़ी में बड़ा सहारा साबित हुवा है। इन दिनों किसान रबी की फसलों की कटाई और अग्रिम फसलों की बुवाई में लगे हैं ऐसे मौके पर सरकार द्वारा आर्थिक मदत मिलने से इनको खाद, बीज और कृषि रसायन खरीदने में दिक्कतों का सामना नही करना पड़ेगा। जिले के किसानों को प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा आर्थिक सहायता दिये जाने से इनके चेहरों पर मुस्कान छा गयी हैं। किसान सम्मान निधि योजना से जनपद के करीब 3 लाख 57 हजार किसान इस योजना लाभन्वित हुए हैं।

केन्द्र सरकार ने फरवरी 2019 को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की घोषणा की थी। इस योजना में पंजीकृत किसानों को सरकार द्वारा सालाना 6 हजार रूपये की राशि सीधे बैंक खाते मे ट्रान्सफर की जाती है। यह  2000 रुपये की तीन किस्तो मे दिये जाते है। किसानों की समस्याओं को समझते हुये, केन्द्र सरकार ने मार्च माह मे ही किसानों के लिए बड़े आर्थिक राहत पैकेज का देश के 8.89 करोड़ किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के जरिए 17,793 करोड़ रूपये जारी करते हुवे साल की पहली किस्त के 2000 रुपये अप्रैल माह मे इनके खातों में ट्रांसफर की गयी है। सादामऊ गांव के लाभार्थी किसान ने सरकार की सराहना करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना में सरकार लगातार हम सभी को हर संभव मदद पहुंचा रही है।

***

श्रीकांत/सुशील कुमार

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *