दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति को की प्रार्थना
संवाद सूत्र, मिरहची: ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत हयातपुर मांफी पर तैनात सफाईकर्मी चंद्रपाल सिंह के आकस्मिक निधन पर ब्लाक सभागार में शोक सभा का आयोजन हुआ।
ग्राम पंचायत हयातपुर मांफी पर तैनात सफाईकर्मी चंद्रपाल सिंह का शुक्रवार की रात्रि को आकस्मिक निधन हो गया। सफाईकर्मी के आकस्मिक निधन पर शनिवार सुबह ब्लाक सभागार में शोक सभा का आयोजन एडीओ पंचायत सतेंद्र वर्मा की मौजूदगी में हुआ। शोक सभा में उपस्थित ब्लाक कर्मियों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति को ईश्वर से प्रार्थना की। शोक सभा में एडीओ कृषि महेंद्र सिंह, प्रभारी एडीओ आईएसबी संजय यादव, लेखाकार जुगेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह यादव, संजय, धर्मेंद्र गुप्ता, नरेश चंद्र, अजीत कुमार सिंह, कुंवरपाल सिंह, संतोष कुमार यादव, शिवांगी गुप्ता, अमृता वर्मा, कुसुमलता, रजनेश देवी, हरबल्लभ सिंह, रमेश नागर, राजीव कुमार, विनीता, नीतू, प्रशांत हल्दिया, रीना देवी सहित आदि ब्लाक कर्मचारी मौजूद रहे।
फोटो कैप्सन– सफाईकर्मी के आकस्मिक निधन पर ब्लाक सभागार में आयोजित शोक सभा में श्रद्धांजलि अर्पित करते ब्लाककर्मी।