संजय शर्मा

बदायूं । शहरवासियों को डबल इंजन सरकार का फायदा नहीं हुआ है शहर की ज्यादातर सड़कें अपना वजूद खो चुकी है।

केन्द्र सरकार भी अपना दूसरा कार्यकाल पूरा कर रही है, वहीं यूपी में दोबारा सरकार बनने के बाद भी शहरवासियों कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है, जनता अपने को ठगा सा महसूस कर रही है , पिछले पांच सालों से बगिया दरबाजे से लेकर काली मंदिर तक जलभराव होने से सड़क व नाले का लाखों रुपए खर्च कर ने अपना वजूद खो दिया था लेकिन अभी पिछले महीने ही इस मार्ग का निर्माण कार्य भ्रष्ट पालिका प्रशासन ने कराया द्वारा कराया गया था , लेकिन सड़क मार्ग महीने भर में ही उधड़नी शुरू हो गई है, जो कि इन सत्ताधारी नेताओ के मुंह पर तमाचा है जो कहते हैं कि न खाऊंगा न खाने दूंगा

वहीं दूसरी ओर भ्रष्ट पालिका प्रशासन ने शहर के मुख्य मार्गों पर इंटरलाकिग करा कर यह साबित कर दिया है कि सबका साथ सबका विकास कैसा हो रहा है, या यूं कहें कि इस जिले के भाजपा के नेताओ ने प्रधानमंत्री का नारा उलट रख दिया है कि सबका साथ अपना विकास करने में लगे हुए हैं।

पालिका प्रशासन द्वारा भ्रष्टाचार में जिला प्रशासन भी शामिल हैं जबकि इस डबल इंजन की सरकार को कोसने को मजबूर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *