संवाद सूत्र, मिरहची: नवगठित नगर पंचायत मिरहची में इन दिनों नगर पंचायत का चुनाव जोरों पर चल रहा है। प्रत्याशी नामांकन के दौरान ज्यादा से ज्यादा जन समर्थन अपने पक्ष में जुटाने में एडी चोटी का जोर लगाये हुये हैं।
इसी क्रम में रविवार को नगर पंचायत वार्ड नंबर 07 से निर्दलीय प्रत्याशी दीपक गुप्ता ने कस्बा के सैकड़ों स्त्री पुरूष समर्थकों के समूह के साथ नामांकन किया। दीपक गुप्ता के नामांकन जुलूस में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी संतोष सर्राफ, राजू माहेश्वरी, सुमित गुप्ता, मदनलाल साहू, शकुंतला साहू, अभिषेक गुप्ता गणेश, राजीव गुप्ता, अमित गुप्ता, अब्दुल सलाम, सुरेंद्र साहू, गौरव गुप्ता, टिंकू साहू, विजय माहेश्वरी मल्ल, डमरू साहू, अब्दुल सत्तार, आनंद माहेश्वरी, नीरज माहेश्वरी, संकेत साहू, विनोद सर्राफ, मनोज कुमार सहित दर्जनों लोग शामिल थे।