बदायूँ : 07 अगस्त। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अर्न्तगत बी0सी0टी0सी0 लाभार्थियों के बैंक खातों को आधार से लिंक किये जाने के कार्य के पर्यवेक्षण हेतु जनपद स्तर पर गठित समिति की सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिला पूर्ति अधिकारी रमन मिश्रा ने अवगत कराया कि जनपद मे 30 आई0ओ0सी0एल0, 16 बी0पी0सी0एल0, 08 एच0पी0सी0एल0 की कुल 54 गैस एजेन्सी संचालित है। उज्जवला योजना के अर्न्तगत के कुल 287014 गैस कनेक्शन प्रचलित है जिनमें से लगभग 48000 गैस कनेक्शन बी0सी0टी0सी0 है। इन बी0सी0टी0सी0 गैस कनेक्शनों के आधारकार्ड बैंक एकाउण्ट से लिंक कराया जाना है। यह कार्य विशेष अभियान चलाकर 15 दिवस के अन्दर पूर्ण कराया जाना है। उक्त कार्य को समयबद्ध रूप से पूर्ण कराये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों के दायित्व सौप दिये गये है।
बैठक में उपस्थित जिला समन्वयक, उज्जवला योजना द्वारा अवगत कराया गया कि उनके द्वारा गैस एजेंसीवार बैंक कैश ट्रान्सफर कम्प्लाइन्ट डाटा सम्बन्धित गैस एजेन्सीधारकों को उपलब्ध करा दिया गया है, जिसमें गैस कनेक्शनधारक का नाम, पता, मोबाईल नम्बर एवं अन्तिम निर्गत रिफिल का दिनॉंक अकिंत है। गैस एजेन्सीधारकों द्वारा उक्त के सम्बन्ध में कार्य प्रारम्भ करा दिया गया है, उक्त कार्य हेतु सम्बन्धित गैस एजेन्सी के डिलीवरीमैन को भी लगाया गया है। डिलीवरी मैन द्वारा बी0सी0टी0सी0 गैस कनेक्शनधारकों से आधारकार्ड, बैक खाता की छायाप्रति एवं सहमति पत्र प्राप्त किया जा रहा है।
जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि यह भारत सरकार द्वारा उज्जवला योजना के अर्न्तगत गैस सब्सिडी सम्बन्धित उज्जवला कनेक्शनधारक के बैंक खाते में अन्तरित की जाती है, इसलिए इस कार्य प्राथमिकता के आधार पर 15 दिवस के अन्दर पूर्ण कराया जाना है। इस हेतु सम्बन्धित क्षेत्रीय खाद्य अधिमारी/पूर्ति निरीक्षक आज प्रत्येक दशा में ब्लाक स्तरीय समिति गठित कराया जाना सुनिश्चित करें तथा आगामी दो दिवसों में समिति की बैठक आयोजित कर उक्त कार्य समयार्न्तगत पूर्ण कराये जाने हेतु कार्ययोजना बनाया जाना सुनिश्चित करें। उनके द्वारा इस कार्य के निरन्तर पर्यवेक्षण हेतु सम्बन्धित उपजिलाधिकारियों को भी निर्देशित किया गया।
बैठक में उपस्थित लीड बैंक मैनेजर के प्रतिनिधि को डीएम द्वारा निर्देशित किया गया कि वह जनपद की समस्त बैंक शाखाओं में उक्त कार्य हेतु सुविधानुसार पृथक से काउण्टर खुलवाया जाना सुनिश्चित करें तथा काउण्टर पर इस आशय का फ्लैक्सी बोर्ड अवश्य लगाया जाये ताकि उपभोक्ता आसानी से अपना कार्य करा सकें।
बैठक में उपस्थित पूर्ति निरीक्षकों को निर्देशित किया गया कि इस कार्य की प्रगति हेतु गूगल शीट बनाकर प्रतिदिन सूचना प्राप्त की जायें और अपेक्षा के अनुसार कार्य न करने वाली गैस एजेन्सीधारकों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करायें। पूर्ति निरीक्षकों द्वारा कृत कार्यवाही की सूचना निर्धारित प्रारूप पर प्रत्येक शुक्रवार को प्रातः 11.00 बजे तक जिला पूर्ति अधिकारी, बदाय के कार्यालय में प्रेषित की जायेगी। जिलाधिकारी द्वारा पुनः निर्देशित किया गया कि समस्त अधिकारीगण सौपे गये दायित्वों का निर्वहन करते हुये इस कार्य समय सीमा में पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी राम सागर यादव, उपजिलाधिकारीगण, पूर्ति निरीक्षक, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, गैस एजेंसीधारक, उज्जवला योजना के नोडल अधिकारी मौजूद रहे।