शाहजहांपुर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शाहजहांपुर महानगर द्वारा आज गाँधी फैज-ए-आम स्नातकोत्तर महाविद्यालय में व्याप्त छात्र – छात्राओं की समस्याओं एवं प्रवेश प्रक्रिया से सम्बन्धित समस्याओं के निस्तारण के सम्बन्ध मे अभाविप शाहजहांपुर में निम्न बिंदुओं को ABVP शाहजहांपुर के महानगर मंत्री अनुज जोहरी के नेतृत्व GF कॉलेज के प्राचार्य प्रो तारिक मोहम्मद् जी को ज्ञापन सौंपाकर निम्न बिन्दुओ पर कार्रवाई की मांग की


1. महाविद्यालय परिसर में बंद पड़े पुरुष एवं महिला शौचालय को सुचारू रूप से पुनः चालू कराया जाए।
2. नए सत्र की प्रवेश प्रक्रिया के दौरान विभिन्न पाठ्यक्रमों की सीटें रिक्त हैं उन पर वंचित विद्यार्थियों को प्रवेश दिलाने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाए |
3 .प्रवेश प्रक्रिया हेतु विश्वविद्यालय द्वारा जारी ऑनलाइन पोर्टल को चालू कम से कम 2 दिन के लिए पुनः खुलवाने हेतु महाविद्यालय द्वारा विश्वविद्यालय को आग्रह किया जाए |
4. नोटिस बोर्ड पर समय से नोटिस चस्पा किए जाएं जिससे विद्यार्थियों को समय से जानकारी की प्राप्ति हो सके।
5. सम सेमेस्टर में एडमिशन फॉर्म भरवाने की अनावश्यक प्रक्रिया को समाप्त किया जाए।
6.जी• सी• आर• के बाहर महिला कर्मचारियों को तैनात किया जाए।
ज्ञापन् सौपकर् प्रांत कार्यकारिणी सदस्य रौनक पाल ने कहा कि अगर जल्द ही समस्याओ का निस्तारण नही किया गया तो विद्यार्थी परिषद आंदोलन को बाध्य होगी।
इस दौरान महानगर एवं जिला संगठन मंत्री आकाश को, प्रांत सह छात्रा प्रमुख श्रेया गुप्ता ,जीएफ कॉलेज उपाध्यक्ष श्रेष्ठ दीक्षित जी, आनंद स्वरूप, आयुष्मान हिंदू, अर्जुन राणा, अक्षय सक्सेना ,सुमित यादव ,फैज़ खान ,यश ,दीपक राठौर ,श्रवण गुप्ता आदि प्रमुख कर्यकर्ता उपस्थित रहे।।
