कोंच(जालौन):जिलाधिकारी की अध्यक्षता में होने वाला संपूर्ण समाधान दिवस शनिवार को जिलाधिकारी के न आने के चलते प्रभारी तहसीलदार आलोक कुमार कटियार की अध्यक्षता तथा सीओ शैलेंद्र कुमार वाजपेयी की उपस्थिति में संपन्न हुआ। सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के जिले में होने के कारण जिला स्तर के सभी बड़े अधिकारी उरई में ही जमा रहे और उनकी गैरमौजूदगी में संपूर्ण समाधान दिवस पूरी तरह फ्लॉप शो साबित हुआ। आम जनता को भी जब जानकारी हुई कि जिलाधिकारी नहीं आईं हैं सो फरियादियों की संख्या भी जिला स्तरीय आयोजन के लिहाज से काफी कम महज 16 ही रही जिसमें 3 का मौके पर निस्तारण किया गया।
महिलाओं के पैरोकार संगठन गुलाबी गिरोह की शीर्ष कमांडर अंजू शर्मा ने शहरी क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत नया पटेल नगर में हो रही जांच में सिर्फ एक लेखपाल को लगाया जाना नाकाफी बताते हुए कहा कि क्षेत्र बड़ा होने से जांच में दिक्कत आ रही है लिहाजा एक और लेखपाल को लगाने की मांग उन्होंने की है। नगर के शालिगराम पाठक इंटर कॉलिज के प्रधानाचार्य डॉ. हरिपति सहाय कौशिक ने प्रार्थना पत्र देकर कहा कि विद्यालय के मेन गेट पर पसरे अनधिकृत अतिक्रमण से पठन पाठन में दिक्कत होती है अतः अतिक्रमण हटवाया जाए। इस दौरान कोतवाली से एसएसआई आनंद कुमार सिंह, थाना एट से इंस्पेक्टर रूपकृष्ण त्रिपाठी, एसडीओ विद्युत अनिरुद्ध कुमार मौर्य, सीएचसी से डॉ. दिनेश वरदिया, एडीओ नरेशचंद्र द्विवेदी आदि मौजूद रहे।
इंसेट
स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का उठाया लाभ
कोंच(जालौन): राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय कोंच द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया।चिकित्साधिकारी डॉ जितेंद्र वर्मा ने शिविर में आये 120 रोगियो का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवा वितरित कर बेहतर स्वास्थ्य के बारे में बताया।शिविर की सम्पूर्ण व्यवस्था में फार्मासिस्ट परशुराम वर्मा, स्टॉफ नर्स वंदना कुशवाहा संलग्न रहीं।गौरतलब हो कि आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में विभाग द्वारा 26 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक हर दिन हर घर आयुर्वेद कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।