*सम्भल*- पत्रकार संघ उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित पत्रकार सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में प्रदेश की 120 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया तथा पत्रकारों को निडर होकर राष्ट्र हित मे कार्य करने का आह्वान किया।

नगर के बशीर गार्डन में आयोजित पत्रकार सम्मेलन एवं सम्मान समारोह के पहले चरण की शुरुआत प्रदेश अध्यक्ष हरद्वारी लाल गौतम व प्रदेश महासचिव मुजफ्फर हुसैन ने राष्ट्रीय गान के साथ की।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष हरद्वारी लाल गौतम ने पत्रकारिता के स्तर में निरन्तर आ रही गिरावट पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि इसके लिए स्वयं पत्रकार दोषी है। जिनमें एकता का अभाव है। हर पत्रकार स्वयं को सुपर समझकर अपने सीनियर पत्रकारों का सम्मान नही करता बल्कि वह दुसरो से अपना सम्मान चाहता है। जबकि बह भूल जाता है कि वह समाज का आइना है। इस लिए पत्रकारों को चाहिए कि वह हमेशा अपने से बड़ों का सम्मान कर निडर होकर राष्ट्र हित मे कार्य करें।

प्रदेश महासचिव मुजफ्फर हुसैन ने कहा कि पत्रकार समाज का आइना होते हैं समाज में जो घटित होता है बह उसी को समाज के सामने रखते हैं।कुछ पत्रकारों के बजह से समाज में गिरावट आई है। जिससे पत्रकारिता का स्तर कम हुआ है।

सम्मेलन में नसीम हुसैन, डॉ अजीज उल्ला खां, डॉ मौ इमरान खान, डॉ दिलदार हुसैन, डॉ आबिद हुसैन, डॉ नदीम, रूबी,शशि बाला गौतम, कुसुम,शाह आलम रोनक , आसिफ रजा, युनूस इस्लाम आदि ने पत्रकारिता के महत्व पर प्रकाश डाला।

समारोह के दुसरे चरण में प्रदेश के 120 वरिष्ठ समाजसेवी, अधिकारी तथा पत्रकारों को सम्मानित किया गया। पत्रकार संघ उत्तर प्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष हरद्वारी लाल गौतम, प्रदेश महासचिव मुजफ्फर हुसैन, प्रदेश प्रवक्ता फरजन्द अली वारसी, प्रदेश कोषाध्यक्ष मौहम्मद अब्बास तथा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अजीज उल्ला खां ने सबसे पहले नये समाज का दर्पण की संपादक शशिबाला गौतम, उप संपादक कु.कुसुम , कु. रूबी,शाह टाइम्स के सय्यद दानिश अली,नफीस अहमद, नादिर रजा,अमर भारती के डा अजीज उल्ला खां,शिराज अहमद चिश्ती, दैनिक देव केसरी के जिला प्रभारी मौहम्मद अब्बास,सलीम अंसारी,गोपेश गुप्ता, संजय शर्मा, अरविन्द पाल,मोनू, दिनेश सक्सेना, राहुल कुमार,

दैनिक वाडेकर टाइम्स समाचार पत्र के मौ सलीम खान, परवेज खान, सुलेन्द्र सिंह, सुधीर कुमार,सुआलेहीन अशरफी, भूपेन्द्र सिंह, मुकेश कुमार,मुनेश पाल सिंह यादव, रामवीर सिंह चौहान, युनूस इस्लाम,मुवारक अली,शनी कुमार,रिंकू कुमार,मौ शावेज़, अमित कुमार,मोनू शर्मा, प्रिया सिंह, लल्ला खां सलमानी,शाने आलम, सचिन रस्तोगी, नादिर रजा,कमाल ज़ैदी, ओमवीर सिंह, राजीव चौधरी, शम्स मेहन्दी,रहीस अल्वी,सरफराज हुसैन,मुनीश शर्मा,ए के सक्सेना, गजेन्द्र सिंह, महेन्द्र सिंह, नफीस अहमद,अकील अहमद, डॉ भूपेन्द्र राणा,मोहतसीन रजा आदि पत्रकारों को जहां शॉल ओढ़ाकर सम्मान पत्र तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया वहीं जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी हनीफ अहमद व श्रम प्रवर्तन अधिकारी विनोद कुमार शर्मा तथा समाज सेवी कमल कौशल वार्ष्णेय, सुशील कुमार गुप्ता भगत जी, हाजी फहीमुद्दीन, हाजी मौ इमरान,सेठ कासिम, आसिफ रजा, डॉ शहजाद आलम, शकील अहमद आदि समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन फरजन्द अली वारसी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *