कालपी जालौन

माँ गायत्री विद्या मंदिर में हुए सम्मान समारोह में बोली जालौन झांसी ललितपुर से विधान परिषद सदस्य रमा निरंजन

कालपी जालौन आज महिलाएं किसी से कम नहीं हैं वर्तमान की राज्य और केंद्र सरकार भी महिलाओं के उत्थान हेतु निरंतर प्रयास कर रही है! उक्त बाते आज एम एल सी जालौन झांसी ललितपुर रमा निरंजन ने माँ गायत्री विद्या मंदिर में एक सम्मान समारोह में कहीं! उन्होंने मानव कल्याण समाज सेवा संस्थान की महिला टीम का भी उत्साहवर्धन किया और सभी से सही रास्ता चुनकर आगे बढ़ने की बात कही!

आज मानव कल्याण समाज सेवा संस्थान के प्रबंधक डी. सी.सैनी, जे. बी. सिंह, डा. ए. ए. खान, के अलावा माँ गायत्री विद्या मंदिर परिवार से ओ पी सैनी, एस सी सैनी,अश्वनी निषाद, आशीष सविता, दानिश खान, शबाना, दीक्षा प्रजापति, आलिमा नुसरत,लवली वर्मा, आनंद कुशवाहा, शिवम वर्मा, उमेश चंद्र सैनी, यश सैनी, पुष्पा सोनकर, अंकित नेगी, सुधीर कुमार, अनुराग कौशल,करिश्मा रावत,प्रियंका चौरसिया, जोया,रेशमा,फरीदा आदि ने एम एल सी निरंजन का फूल मालाओ से जमकर स्वागत किया इतना ही नहीं सदन में बोली गई बातो को भी ध्यान से सुना उन्होंने मानव कल्याण समाज सेवा संस्थान की महिला टीम को जनकल्याण के कार्यक्रम करने के लिए सराहा ! इस मौक़े पर संस्थान के प्रबंधक डी. सी. सैनी (वरिष्ठ पत्रकार) ने कहा कि दुर्गा मंदिर चौराहा पर फ्लाई ओवर बन जाये तो क्षेत्र के लोगों की बड़ी समस्या का निदान हो सकेगा इतना ही नहीं संस्थान के लोगों ने व्यास मंदिर रोड को भी दुरुस्त करने की बात रखी संस्थान के सैनी ने कालपी की इन दो मांग को रखा और अंदर बाज़ार की सड़क भी ठीक कराए जाने हेतु एम एल सी श्री मती निरंजन को पत्र सौंपा! इस मौक़े पर एम एल सी प्रति निधि आर पी निरंजन ने कालपी वासियों के साथ हमेशा ही कंधा से कंधा मिला कर चलने को कहा उन्होंने यह भी कहा कि शीघ्र ही किसी दिन आकर यहाँ की समस्याओं से रुबरू हूँगा और तत्काल प्रभाव से निस्तारित कराने का हर संभव प्रयास करूँगा। इस मौक़े पर भाजपा नगर अध्यक्ष अमित पाडेय, संजय सोनकर, सहित और भी स्थानीय नेता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *