अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नायक जधुनाथ सिंह नगर (कैंट नगर इकाई) के कार्यकर्ताओं ने महानगर सह मंत्री वैभव सक्सेना के नेतृत्व में सरदार पटेल हिंदू इंटर कॉलेज में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर उनको याद किया।
जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में विद्यालय के उप प्रधानाचार्य श्री अतुल श्रीवास्तव जी ने विद्यार्थियों को कलाम साहब के बारे में बताया। महानगर सह मंत्री वैभव सक्सेना ने कहा कि डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जो कि मिसाइल मैन और जनता में राष्ट्रपति के नाम से भी जाने जाते हैं, भारतीय गणतंत्र के ग्यारहवें निर्वाचित राष्ट्रपति थे। वे भारत के पूर्व राष्ट्रपति, जानेमाने वैज्ञानिक और अभियंता (इंजीनियर) के रूप में विख्यात थे। उन्होंने सिखाया जीवन में चाहें जैसे भी परिस्थिति क्यों न हो पर जब आप अपने सपने को पूरा करने की ठान लेते हैं तो उन्हें पूरा करके ही रहते हैं। अब्दुल कलाम मसऊदी के विचार आज भी युवा पीढ़ी को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं।
महानगर मीडिया प्रमुख आयुष श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों से कहा कि आज के विद्यार्थी को भी कलाम साहब के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए
कार्यक्रम में वंश सिंह,महानगर सह मंत्री वैभव सक्सेना,महानगर मीडिया प्रमुख आयुष श्रीवास्तव,अबतार,प्रांजल,वरुण,आदि उपस्थित रहे।