संजय शर्मा

बदायूं ।  शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में गायत्री परिजनों ने आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत सरदार बल्लभ भाई पटेल चौक पर ” एक दिया शहीदों के नाम ” कार्यक्रम का आयोजन किया । शक्तिपीठ के नत्थूलाल शर्मा और परिब्राजक सचिन देव ने वेदमंत्रोच्चारण कर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया । दादी की रसोई के प्रबंधक सुखदेव सिंह राठौर ने कहा कि युवा ही देश की महाशक्ति हैं । हर कार्य संभव करने की सामर्थ्य रखते हैं । वरिष्ठ गायत्री परिजन सुखपाल शर्मा , मनोज मिश्रा और कालीचरन पटेल ने दीपकों का पूजन कराया ।

मातृशक्तियों और देवकन्याओं ने सैकड़ों की संख्या में दीप प्रज्ज्वलित किए । दीपकों की झिलमिलाती रोशनी आकर्षण का केंद्र रही । आत्मीय परिजनों ने लोक मंगल की कामना से गायत्री मंत्र और महामृत्युंजय मंत्र की विशेष आहुतियां समर्पित कीं । देशभक्तों , क्रांतिकारियों और वीरांगनाओं के जयघोष किए । इस मौके पर दया शर्मा , भूमि शर्मा , संजीव कुमार शर्मा , दुर्विजय सिंह पटेल , अवनीश , कैलाश पटेल , धनवीर सिंह आदि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *