जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा

बदायूँ : कटरा सआदतगंज स्थित सरस्वती ज्ञान मंदिर जूनियर हाईस्कूल मे सोमवार को चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती कि वंदना कर की गई। कार्यक्रम का संचालन चाइल्ड लाइन टीम लीडर ढाकन सिंह ने किया।

उन्होने बताया पड़ित जबाहर लाल नेहरू के जन्मदिन के अवसर पर कबड्डी , खो खो व गीत और मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। इसी क्रम मे संस्था अध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने बच्चों के चार अधिकारो पर प्रकाश डालते हुए बताया कि बच्चों को चार अधिकार मिलना जरूरी है अगर किसी बच्चे को सुरक्षा कि जरूरत हो तो आप लोग 1098 पर फोन कर सकते है। चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए 24 घंटे तत्पर है । बच्चो को पुरुस्कार वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर राजकुमार, गयादीन, ढाकनसिंह, संगीता , कांति, गौरव शर्मा आदि लोग उपस्थिति रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *