तहसील-क्षेत्र के सराय सांवल गाँव निवासी पूर्व प्रधान चन्द्र पाल शाक्य अगुआई में बौद्ध शिक्षण सेवा समिति सराय सांवल द्वारा भगवान बुद्ध की प्रतिमा को पूरे गाँव में घुमाकर बौद्ध भिक्षुओं की उपस्थिति में बौद्ध रीतिरिवाजों द्वारा बुद्ध प्रतिमा को स्थापित किया गया।उपरान्त मैनपुरी से पधारी धम्मचारिणी सोनम शाक्य बौद्ध ने बुद्ध कथा को सुनाया।
भगवान बुद्ध के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि बुद्ध ने सदैव सत्य अहिंसा का पाठ पढ़ाया था।हम सभी को बुद्ध के विचारों को अपने अपने जीवन में धारण करना चाहिए।इस अवसर पर किशनपाल सत्यपाल ग्रीश शाक्य वेदपाल शिव सहाय दिवाकर ओमकार कश्यप रवि कुमार सागर नरेश पाली रनवीर यादव शैलेन्द्र शर्मा परमानंद पासी रघुवीर बाल्मीकि दिनेश श्रीवास्तव केशर अली ने अहम भूमिका निभाई! इस मौके पर मुकेश मौर्य मौजूद रहे।