फर्रूखाबाद:  तीन दिवसीय जनपद फर्रुखाबाद पहुंचे पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने आज ऍडवोकेट अनिल मिश्र के नेतृत्व में गंगापार इलाके में जनसंपर्क किया जाकिर महल कायमगंज में बैठक की ग्राम कुमनोर में पूर्व प्रधान शिवरतन वर्मा के के यहां चौपाल में बूथों पर चर्चा की और पूर्व जिलाध्यक्ष आफताब हुसैन के यहां रोजा इफ्तार पार्टी में शामिल हुए

जनसंपर्क के दौरान उनके साथ अल्पसंख्यक समुदाय और सपा तथा बसपा कार्यकर्ताओं का जमा बडा दिखा और पूर्व विदेश मंत्री भी भाजपा विरोधी एंव भाजपा से नाराज मतदाताओं एंव कार्यकर्ताओं को अपने साथ लाने की अन्दर खाने से लाने की पुरजोर कोशिश करते दिखे

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *