संजय शर्मा
बदायूं । सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के द्वारा पूर्व केन्द्रीय मंत्री सलीम शेरवानी को समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव मनोनीत किए जाने पर सपा के नेता आजम अली ने अपने आवास पर तमाम कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार करते हुए कहा कि, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में जनता केन्द्र सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी
क्योंकि केन्द्र सरकार के द्वारा ज्वलंत समस्याओं गैस सिलेंडर, महंगाई और जो सबसे बड़ी चुनौती है इस देश की है वह है बेरोजगारी इसलिए इस देश व प्रदेश का युवा इन निकम्मी सरकारों को उखाड़ फेंकने का काम करेगा।
इस मौके पर उदयवीर सिंह, राम पाल सिंह,जीशान अली, हैदर अली समेत तमाम कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।