जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा

बदायूँ : सहकारिता चुनाव को लेकर मंगलवार दोपहर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष ने अपना बयान जारी किया है। उन्होने कहा कि प्रशासन भाजपा के दबाव में काम कर रहा है। सहकारिता के चुनाव में भाजपा ने लोकतंत्र की हत्या की है। हमारे पास साक्ष्य मौजूद हैं। साक्ष्यों को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजेंगे व जो भी पार्टी का निर्देश होगा उसी आधार पर भविष्य में उचित व ठोस कार्यवाही करेंगें।

मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल करने को लेकर जनपद में ब्लाकों पर हंगामा रहा। आगामी 18 मार्च को सहकारिता चुनाव में प्रबंध कमेटी सदस्य के लिए मतदान किया जाना है। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष आशीष यादव ने कहा सहकारी समितियों के चुनाव की प्रक्रिया प्रारम्भ हो गयी है तथा नामांकन किये जाने हैं परंतु भाजपा नेताओं के इशारे पर जिला प्रशासन द्वारा समितियों के चुनाव को ब्लॉक स्तर पर करने का फरमान जारी किया गया। मंगलवार को जब सपा कार्यकर्ता अपना नामांकन पत्र लेने के लिये ब्लॉक पर पहुंचे तो वहां पर चुनाव अधिकारी जो नामांकन पत्र वितरित करते हैं मौजूद नहीं थे। ब्लॉक कार्यालय को पुलिस ने घेर रखा था। पुलिस अधिकारियों के पास एक सूची भाजपा नेताओं द्वारा दी गयी थी । जिसके आधार पर लोगों को अंदर जाने दिया जा रहा था। पुलिस द्वारा समाजवादी पार्टी के किसी भी नेता व कार्यकर्ता को नामांकन पत्र लेने के लिये ब्लॉक परिसर में नहीं जाने दिया गया साथ ही उनसे जमकर अभद्रता की गई व झूठे मुकदमें लगाकर जेल भेजने की धमकी भी दी गयी।

ब्लॉक उसावां, म्याऊं, इस्लामनगर, आसफपुर, बिसौली, सहसवान, वजीरगंज, उझानी,जगत आदि सभी ब्लाकों पर इस तरह की लोकतंत्र की हत्या करने जैसे कुकृत्य किए गए हैं जो कि बेहद निंदनीय हैं।

उत्तर प्रदेश का शासन व प्रशासन लोकतंत्र की हत्या करने में लगा हुआ है और जिम्मेदार लोग अपने मुंह पर पट्टी बांधे बैठे हुए हैं। हमारे पास साक्ष्य मौजूद हैं कि किस तरह सपा कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किया गया है। साक्ष्यों को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व पार्टी के नेता पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव को भेजेंगे। जो भी पार्टी का निर्देश होगा उसी आधार पर भविष्य में उचित व ठोस कार्यवाही करेंगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *