बदायूँ : 13 जुलाई। जनपद में संचालित गोवंश आश्रय स्थलों पर गोवंश संरक्षण एवं सहभागिता में दिए गए गोवंश की जिलाधिकारी दीपा रंजन द्वारा समीक्षा की गई। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि संरक्षित गोवंश में से सहभागिता में गोवंश दिए जा रहे हैं, जिसकी प्रगति विकासखंड समरेर द्वारा 138 एवं विकासखंड इस्लामनगर द्वारा 106 वह अन्य विकास खंड द्वारा लक्ष्य के अनुरूप प्रगति की गई है, लेकिन विकासखंड दातागंज द्वारा अप्रैल 2022 के उपरांत कोई भी गोवंश को सहभागिता में नहीं दिया गया है।
खंड विकास अधिकारी द्वारा कोई संतोषजनक उत्तर न देने पर डीएम द्वारा खंड विकास अधिकारी एवं विकासखंड पर पदस्थ उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी का माह जुलाई 2022 का वेतन रोकने हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही निर्देश दिए कि लक्ष्य के अनुरूप सहभागिता में गोवंश देने के उपरांत ही वेतन आहरित किया जाए। जनपद में विकासखंड स्तर पर अति वृहद गौ संरक्षण केंद्र बनाने हेतु विकासखंड समरेर में ग्राम सभा सेहरा मुक्ता में करीब 350 बीघा जमीन का चयन किया गया है, जिसमें अति वृहद गौ संरक्षण केंद्र का निर्माण कराया जा सकता है। यह प्रोजेक्ट बनने पर करीब 3000 गोवंश संरक्षित किए जा सकेंगे। डीएम द्वारा निर्देशित किया गया कि मुख्य विकास अधिकारी एवं मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी जमीन का सीमांकन कर आगे की कार्यवाही कराएं। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि संभावित बाढ़ ग्रस्त ग्रामों में शत प्रतिशत गला घोटू का टीका लगवाए जाएं, साथ ही क्रमिक नाशक दवापान कराया जाए।
—-
