रिपोर्टर दिव्यांक माहेश्वरी
बदायूं सहसवान में होली के दूसरे दिन गुरुवार को थाना कोतवाली प्रांगण व शाहबाजपुर पुलिस चौकी प्रांगण में जमकर रंग बरसा पुलिसकर्मियों ने होली खेलकर एक दूसरे को बधाई दी I
दोपहर तक पुलिसकर्मियों ने अनुशासित तरीके से होली खेली बता दें कि बुधवार को होली के पर्व को अमन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस ने कई दिन पहले से ही प्लान बना रखा था i क्षेत्र में कहीं भी कोई घटना घटित नहीं हुई और अमन शांति के साथ त्योहार संपन्न हुआ दूसरे दिन गुरुवार को पुलिस ने भी परंपरागत तरीके से होली के त्यौहार को मनाया पुलिसकर्मियों ने जमकर अबीर गुलाल उड़ाया तथा एक दूसरे को होली की बधाइयां दीi
कोतवाली व पुलिस चौकी पर आने वाले फरियादियों आने वाले फरियादियों समेत होली की बधाई देने आने वाले लोगों के लिए चाय नाश्ते का प्रबंध भी किया गया था फरियादियों की समस्या सुनने के बाद उनके निस्तारण भी किए गए i सहसवान नगर व क्षेत्र में होली के त्यौहार को अमन और शांति के साथ मनाया गया जगह-जगह पुलिस मुस्तैद रही