स्वतंत्रता के 75 वर्ष का उत्सव मनाने और भारत के अमृत काल में प्रवेश करने के अवसर पर सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय 27 जून से 3 जुलाई तक आजादी के अमृत महोत्सव (एकेएएम) का आइकॉनिक सप्ताह मना रहा है।आइकॉनिक सप्ताह समारोह के हिस्से के रूप में, मंत्रालय का राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय छात्रों के लिये लखनऊ में राज्य स्तरीय ‘’अन्वेषा 2022’’ क्विज प्रतियोगिता आयोजित करने जा रहा है।इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में लखनऊ स्थित विश्वविद्यालय,कॉलेज ,स्नातक ,स्नातकोत्तर, सांख्यिकी और अर्थशास्त्र के छात्र हिस्सा ले सकते हैं. संबंधित विश्वविद्यालय,महाविद्यालय ,मान्यता प्राप्त पूर्व छात्र संघ प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे

इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में अधिकतम 2 छात्रों की एक टीम (अधिकतम एक सहित) प्रत्येक कॉलेज, विश्वविद्यालय से पूर्व छात्रों को भाग लेने की अनुमति दी जाएगी। ‘’अन्वेषा 2022’’ का आयोजन होटल रेग्नेंट, ए-35, निराला नगर, लखनऊ में दिनांक 27 जून को 09.30 बजे से 13.30 बजे तक किया जाएगा। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी श्री अभयनाथ होंगे,इच्छुक छात्र मोबाईल नं. 8285816409 पर संपर्क या abhi.nath@nic.in पर ई-मेल कर सकते हैं।

*****

*प्रेस रिलीज सोर्स : सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *