जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : बांके बिहारी कॉलेज ऑफ लॉ में आयोजित एक कार्यक्रम मे सांसद ने कॉलेज के छात्र- छत्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद डॉ संघमित्रा मौर्य ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण,दीप प्रज्जवलित किया।

शनिवार को बांके बिहारी कॉलेज ऑफ लॉ उझानी में उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना के तहत स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत डिजिटल शक्ति स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे सांसद डॉ संघमित्रा मौर्य ने छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए।
इस मौके पर बिल्सी विधायक हरीश शाक्य, डॉ अरुण प्रकाश, आशु बंसल, अखिलेश अग्रवाल, शिशुपाल शाक्य अतुल कुमार गोयल, डॉ अजीत सिंह, विक्रम सक्सेना, नवीन कुमार, पवन कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
