जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : राजकीय कन्या इन्टर कॉलेज बिसौली में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण हुआ। इसमें सांसद डाॅ. संघमित्रा मौर्य उपस्थित रही। प्रधानमंत्री मोदी ने तालकटोरा स्टेडियम दिल्ली में छात्र, अभिवावक व शिक्षकों से चर्चा की।
इस अवसर पर सांसद की ने कहा के सभी छात्र छात्राओं को परीक्षा को तनाव मुक्त होकर देना चाहिए। जिससे परीक्षा अच्छे से हो सके। उन्होने सभी को छात्र छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
इसके बाद नगर पंचायत वजीरगंज व कुंवरगांव में आयोजित स्नातक चुनाव के लिए आयोजित मतदाता सम्मेलन में मतदाताओं को संबोधित कर भाजपा प्रत्याशी डॉ जयपाल सिंह व्यस्त जी के पक्ष में मतदान कर भारी मतों से विजय बनाने की की अपील की।
इस मौके पर वर्षा यादव, महेश चंद्र गुप्ता, उमेश राठौर, सनवीर पाल, सोबरन सिंह, धीरज सिंह, अनुज सक्सेना, लालू सिंह, अनिल रस्तोगी, सावित्री, सचिन जौहरी, मनोज टाटा, गणेश वार्ष्णेय, अभिषेक, आदि लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।