जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा

बदायूँ : सांसद अपने लोकसभा क्षेत्र बदायूँ में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुई। उन्होने पूजा-अर्चना के उपरांत पौधारोपण भी किया।

सांसद डॉ. संघमित्रा मौर्य ने क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुई। सर्वप्रथम नगर स्थित शक्ति पीठ माँ काली नगला मंदिर में पूजा अर्चना की उसके उपरांत पीएम मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में चल रहे सेवा पखवाड़ा के क्रम में सूर्य कुंड पर “पंचवटी वाटिका” हेतु दिशानुसार बेल,पीपल,अशोक,आंवला,बरगद व अन्य पौधों को रोपित किया साथ ही बच्चों एवम आसपास के लोगों को वृक्षों के रख- रखाव हेतु प्रेरित किया एवं देश की मंगल कामना हेतु बौद्ध भिक्षुओं के साथ मंगलपाठ किया । सासंद ने विधानसभा सहसवान के ग्राम पंचायत सुराही में अंबेडकर पार्क का लोकार्पण किया साथ ही बाबा भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। सासंद ने बिल्सी में गोपाल बाबू शाक्य की बेटी के विवाह से पूर्व घर जाकर शुभकामनाएं दी एवं गुधनी ग्राम में स्थित वेद आश्रम के संस्थापक संजीव आर्य की पत्नी के देहावसान उपरांत उनके घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की। इस दौरान पार्टी के उझानी के ब्लॉक प्रमुख शिशुपाल शाक्य, रुदायन नगर पंचायत अध्यक्ष अरविंद शर्मा, सुराही से के.पी शाक्य, जिला मंत्री कौशल शास्त्री, उज्जवल रस्तोगी, नितेश वार्ष्णेय, राकेश गुलाटी, पंकज शर्मा, लितेश शाक्य, सहदेव सागर, नीतिन रस्तोगी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता बंधु साथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *