बदायूँ : 18 जुलाई। नियुक्ति पत्र पाकर खिले नवनियुक्त एएनएम के चेहरे,

जताया मुख्यमंत्री व प्रदेश सरकार का आभार

प्रदेश में मंगलवार को नवनियुक्त 1573 एएनएम स्वास्थ्य कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र वितरण किए गए। लखनऊ में मुख्यमंत्री द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण किए गए वहीं जनपद में कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद डॉ संघमित्रा मौर्य व जनप्रतिनिधियों द्वारा 27 एएनएम स्वास्थ्य कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। सांसद व जनप्रतिनिधियों ने नवनियुक्त एएनएम (ऑक्ज़ीलिएरी नर्स मिडवाइफ) स्वास्थ्य कर्मियों को शुभकामनाएं दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

सांसद डॉ0 संघमित्रा मौर्य ने कहा कि धरती पर डॉक्टर को भगवान के समान माना जाता है। उन्होंने नवनियुक्त एएनएम स्वास्थ्य कार्यकत्रियों से कहा कि जहां आपकी नियुक्ति की गई है वहां आप सेवा भाव से कार्य करें तथा लोगों के स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां का निस्तारण प्राथमिकता पर कराए। उन्होंने कहा कि आमजन को स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं का लाभ प्रदान करने में आप लोग सहायक बने तथा योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचे यह भी सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने व जनप्रतिनिधियों ने सभी नवनियुक्त एएनएम स्वास्थ्य कार्यकत्रियों को शुभकामनाएं दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

नियुक्ति पत्र पाकर नवनियुक्त एएनएम स्वास्थ्य कार्यकत्रियों के चेहरे खिल उठे। उन्होंने नियुक्ति पत्र पाकर प्रदेश सरकार व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश की प्रशंसा की व आभार जताया। सभी ने ईमानदारी व कर्तव्य निष्ठा से अपने दायित्वों का निर्वहन करने का प्रण भी किया। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में लखनऊ में मा0 मुख्यमंत्री द्वारा एएनएम को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी दिखाया गया।

इस अवसर पर सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा यादव, पूर्व विधायक प्रेम स्वरूप पाठक, पूर्व एमएलसी जितेन्द्र यादव, जिलाधिकारी मनोज कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 प्रदीप वार्ष्णेय सहित अन्य अधिकारी व नवनियुक्त एएनएम स्वास्थ्य कार्यकत्रियाँ उपस्थित रहे।

—–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *