बदायूँ : 06 जुलाई। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत प्रदेश के संस्कृति विभाग द्वारा बदायूँ में सांस्कृतिक प्रतिभा खोज का आयोजन किया जा रहा है। प्रदर्शनकारी सांस्कृतिक विधाओं लोक गायन, लोक नृत्य, लोक वादन, आदिवासी नृत्य, आल्ह गायन, लोक नाट्य, रामलीला, रासलीला, भजन एवं कीर्तन, ललित कला आदि के प्रतिभावान कलाकारों की खोज के लिए सांस्कृतिक प्रतिभा खोज के लिए 07 से 09 जुलाई तक जिला सूचना कार्यालय बदायूँ में आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। आवेदन का प्रारूप कलेक्ट्रेट स्थित शहीद स्थल के सामने जिला सूचना कार्यालय बदायूँ से प्राप्त किए जा सकते है। अधिक जानकारी सांस्कृतिक विभाग की वेबसाइट यूपी कल्चर.डॉट.एनआईसी.आईएन पर प्राप्त की जा सकती है। इस बेवसाइट से आवेदन पत्र प्राप्त किया जा सकता है।

यह कार्यक्रम जिला स्तर पर आयोजित होगा, जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति/निर्णायक मण्डल द्वारा कलाकारों की प्रस्तुति के आधार पर ए, बी एवं सी श्रेणी में पंजीकृत किया जाएगा, जो आकाशवाणी एवं दूरदर्शन की ग्रेडिंग के समान नहीं होगी। समस्त कलाकारों को अपने वाद्ययंत्र एवं संगतकर्ताओं के साथ आयोजन में भाग लेना होगा। कलाकारों को प्रदर्शन के लिए कोई शुल्क देय नहीं होगा। कलाकारों की प्रस्तुति उपरान्त ए, बी एवं सी श्रेणी का चयन कर कलाकारों को सांस्कृतिक विभाग की ई-डायरेक्ट्री में पंजीकरण कराते हुए सूचना सांस्कृतिक निदेशालय को उपलब्ध कराई जाएगी l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *