संवाद सूत्र, *कुलदीप माहेश्वरी।*
मिरहची, एटा : शिक्षक नेता ने अपने पिता पूर्व प्रधान की सातवीं पुण्यतिथि पर हवन यज्ञ का आयोजन कर श्रद्धांजलि
अर्पित की।


आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अवधेश यादव ने अपने दिवंगत पिता पूर्व प्रधान उत्तरपाल सिंह की सातवीं पुण्यतिथि पर गांव के सभ्रांत लोगों की उपस्थिति में हवन यज्ञ का आयोजन कराया। अपने दिवंगत पिता की आत्मा की शांति को सभी ने बारी बारी से हवन कुंड में आहुतियां दीं। इस मौके पर दिवंगत पूर्व प्रधान के पुत्र शिक्षक नेता अवधेश यादव ने बताया कि उनके पिता ने वर्ष 1962 से लेकर 1972 तक अदालत द्वारा न्याय पंचायत सिरसाटिप्पू स्तर पर अदालती पंच नियुक्त होने के बाद उन्होंने गांव क्षेत्र में होने वाले विवादों का स्वयं के विवेक से गांव में ही निस्तारण कराया। वर्ष 1972 से 1982 तक ग्राम पंचायत रतनपुर मांफी का ग्राम प्रधान चुने जाने के बाद बखूबी गांव की सरकार को चलाया। हवन यज्ञ के उपरांत हवन में आहुति देने वाले गांव के सभ्रांत लोगों को जलपान भी कराया गया। हवन यज्ञ में आचार्य रवीश कुमार, ओमपाल शास्त्री, ज्ञान सिंह यादव, रमेश नंबरदार, शिवराज सिंह, अनिल कुमार, लालू यादव, गौरव, नीलू, हेमंत कुमार, अवनीश कवि, सुधीर, अशोक कुमार, शिवम यादव, विजयवीर, सौरभ सहित आदि गणमान्य उपस्थित रहे।
फोटो कैप्सन–हवन यज्ञ में आहुति देकर पूर्व प्रधान को श्रद्धांजलि अर्पित करते शिक्षक नेता और गणमान्य नागरिक।
–पिता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते शिक्षक नेता अवधेश यादव, रवीश कुमार और ओमपाल शास्त्री।
