संवाद सूत्र, कुलदीप माहेश्वरी

मिरहची, एटा–चोर लुटेरों का आतंक कस्बा व थाना क्षेत्र में दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। चोर लुटेरे इन दिनों इतने निरंकुश होते जा रहे हैं कि उनको दिन हो अथवा रात्रि कोई भी घटना को अंजाम देने के लिये सोचना नहीं पड़ता। भयमुक्त वातावरण की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है।

कस्बा व थाना मिरहची क्षेत्र इन दिनों चोर लुटेरों की कर्मस्थली बनकर रह गया है। चोर, उचक्के एवं लुटेरे कब किसको अपना निशाना बनाकर कौन सी घटना को अंजाम दे दें। पता ही नहीं चल पाता। व्यापारी, कर्मचारी, राहगीर राह चलते स्वयं के साथ किसी भी अनहोनी घटना को लेकर भयभीत बना हुआ है।

———–

व्यापारी नेता को भी नहीं बख्श रहे चोर

————

गत चार सप्ताह पूर्व श्रीमती कृष्णा यादव बालिका इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य मनोज राजपूत से बाइक सवार अज्ञात लुटेरे मोबाइल लूट ले गये। अब चोरों ने व्यापार मंडल अध्यक्ष संतोष स्वर्णकार की जिन्हैरा मार्ग स्थित दुकान में नकब लगा दिया।

 

————–

पकड़े गये लुटेरों को गांजे में भेजा जेल

—————

मोबाइल लूट का शिकार हुये प्रधानाचार्य मनोज राजपूत ने प्रभारी थानाध्यक्ष जवाहर सिंह धाकरे के द्वारा लूट की रिपोर्ट दर्ज न करने के बावजूद स्वयं के प्रयास से लूटे गये मोबाइल को सर्विलांस पर लगवा दिया। दो सप्ताह पूर्व सर्विलांस के माध्यम से प्रधानाचार्य लुटेरों तक पहुंच गये। और उन्होंने स्वयं प्रयास कर लुटेरों को थाना मिरहची पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने लुटेरों से मोबाइल बरामद कर लुटेरों को लूट की धाराओं में जेल न भेजकर गांजे की बरामदगी वाली धाराओं में दिखाकर जेल भेजकर अधिकारियों के समक्ष वाहवाही लूट ली।

—————

एस.एस.आई. ने एस.एस.पी. के आदेशों को नहीं माना

—————

क्षेत्र भ्रमण पर निकले एस.एस.पी. उदयशंकर सिंह जब कस्बा के बीच स्थित पुलिस चौकी पहुंचे। तो उन्होंने तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक जयेंद्र मौर्य को निर्देशित किया था कि एस.एस.आई. जवाहर सिंह धाकरे पुलिस चौकी के कमरों में रहकर कस्बे की सुरक्षा मजबूत करें, लेकिन एस.एस.आई. धाकड़े ने एस.एस.पी. के आदेशों को नकार दिया। एस.एस.आई. द्वारा एस.एस.पी.के आदेशों की अवहेलना के कारण कस्बा चोर उचक्कों की कर्मस्थली बनकर रह गया है।

फोटो कैप्सन–नगर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष संतोष सर्राफ की दुकान के पिछवाड़े में अज्ञात चोरों द्वारा लगाया गया नकब।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *