*बदायूँ/यूपी-* सावन के आठवें सोमवार को शिव भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा पटना देवकली शिवमंदिर में शिवभक्तों का जलाभिषेक के लिए रविवार से ही भक्तों का तांता लगा रहा। वही सावन के अंतिम सोमवार को वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. शैलेष पाठक ने मरोरी ,म्याऊ उसावा रोड पर विशाल भंडारे का आयोजन किया। जिसमे बड़ी संख्या में शिवभक्तों ने भाग लिया। भंडारे में होड़ न मचे , इसके लिये उत्तम व्यवस्था बनाई गई,ध्यान रखा गया कि किसी तरह की कोई कमी न रहे।भंडारे में कावरियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला
भंडारे में बड़ी संख्या में कावरियों पहुँचने से माहौल भक्तिमय बना रहा। भंडारा नौ वजे से देर तक चलता रहा।भंडारे में मुख्य रुप से नगर पालिका दातागंज के अध्यक्ष, नगर पंचायत उसावा के अध्यक्ष,उसहैत एवं अलापुर के अध्यक्ष के अलावा राकेश वर्मा,मनोज सिंह सोलंकी, पंकज मिश्रा, रोहित मिश्रा, बृजमोहन तिवारी, दिनेश माथुर,आनन्द पचौरी, केपी राजपूत, शिव कुमार शर्मा,आदेश शास्त्री, श्यामवीर सिंह, प्रवेश सिंह, प्रदीप चौहान, भावेश प्रताप सिंह,आरेश प्रताप सिंह, भोले सिंह, नरेश सिंह, शैलेंद्र प्रताप सिंह, इंद्रपाल सिंह, वीरेश सिंह, नेतराम यादव, अहिवरन गिरी कलक्टर यादव, ज्ञानेंद्र मिश्र, नन्हे लाल,दीपक पाठक,जदुनाथ सिंह,ओमराज सिंह आदि लोग रहे।