संवाद सूत्र, कुलदीप माहेश्वरी
मिरहची, एटा: स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मिरहची पर सास-बहू-बेटा सम्मेलन का आयोजन हुआ। सम्मेलन में उपस्थित लोगों को चिकित्सकों ने परिवार नियोजन अपनाने के उपाय बताये।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मिरहची पर नोड़ल अधिकारी डा. सर्वेश कुमार की उपस्थिति में सास-बहू-बेटा सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। सम्मेलन में उपस्थित प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. राहुल यादव ने महिलाओं को परिवार नियोजन विधि अपनाने की सलाह के साथ शगुन किटों का वितरण किया। डा. राहुल यादव ने बताया कि सम्मेलन का उद्देश्य सास-बहू-बेटा के मध्य संबंध, समन्वय और संवाद के माध्यम से बेहतर परिवार नियोजन का माहौल बनाना है। इससे वह प्रजनन के दौरान स्वयं के स्वास्थ्य के प्रति अपनी अवधारणाओं, व्यवहार, और विश्वास में बदलाव ला सकें। अधिकांश देखने में आता है कि परिवार में सभी निर्णय पुरूष की सहमति पर निर्भर होते हैं। इसीलिये सास-बहू सम्मेलन में पुरूष की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिये बेटे का भी प्रतिभाग किया जाना अनिवार्य है। सास-बहू सम्मेलन के आयोजन का मुख्य उद्देश्य हम दो हमारे दो की अवधारणा को लेकर हम चलेंगे। तभी हम जनसंख्या नियंत्रित कर सकेंगे। जिसके लिये शासन की ओर से निशुल्क संसाधन भी उपलब्ध कराये गये हैं। हम इसको अपनाकर अपने परिवार में खुशियां लाने के साथ साथ जनसंख्या को भी नियंत्रित कर सकते हैं। पीएचसी प्रभारी डा. राहुल यादव ने कहा कि इस कार्यक्रम में परिवार की बहू बेटा और सास को बुलाकर उनको परिवार को बेहतर रखने के संबंध में जानकारी दी गई है। इसके साथ ही उन सभी नव दंपत्तियों को विभाग की ओर से शगुन किट भी उपलब्ध कराई गई। जिसमें परिवार नियोजन के संसाधनों के साथ ही महिलाओं के सौभाग्यवती बने रहने के लिये सिंदूर भी दिया गया है। सम्मेलन में सास और बहू को परिवार को बेहतर रूप से चलाने के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई परिवार नियोजन संसाधन जो अस्थायी रूप से पुरूष एवं महिला नसबंदी है, वहीं अस्थाई रूप से अंतरा इंजेक्शन, छाया गोली, कॉपर्टी, आईयूसीडी, एवं पीपीआईयूसीडी जो स्वास्थ्य विभाग की ओर से निशुल्क उपलब्ध है के बारे में भी अवगत कराया गया। इसके साथ ही महिला एवं पुरूष नसबंदी कराने वाले को मिलने वाली आर्थिक मदद के बारे में भी अवगत कराया गया। सास-बहू-बेटा कार्यक्रम में बीपीएम मुकेश कुमार, अनुराधा, खुशी, प्रतिभा, पूनम सहित ब्लाक क्षेत्र की आशा बहुयें मौजूद थीं।
फोटो कैप्सन–सास-बहू-बेटा सम्मेलन में प्रतिभाग करने वाले लोगों को शगुन किट वितरित करते नोडल अधिकारी डा. सर्वेश कुमार, पीएचसी प्रभारी डा. राहुल यादव एवं डा. शोयेव।