बदायूँ (सू0वि0)। तहसील समाधान दिवस के अवसर पर आए एक शिकायतकर्ता ने डीएम से शिकायत की है कि लेखपाल वीरभानु ने कागज़ों में शिकायतकर्ता को मृत घोषित कर दिया है, जिससे उसे विभिन्न प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जब कि वह जीवित हैं। डीएम ने लेखपाल के खिलाफ निलंबन एवं कानूनगो को स्पष्टीकरण के निर्देश दिए हैं।
मंगलवार को जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा व अन्य अधिकारियों के साथ तहसील दातागंज में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में फारियादियों की शिकायतों को सुनकर सम्बंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्वक एवं समयवद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं।
अभिषेक ने शिकायत की है कि लेखपाल अरविन्द और कानूनगो सुखवीर दूसरे पक्ष से सांठगांठ कर उसकी जगह पर अवैध निर्माण करा रहे हैं। डीएम ने एसडीएम को जांच करने व दोषी पाए जाने पर दोषियों पर निलंबन की कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
उसहैत के अन्तर्गत ग्राम गूरा वरैला निवासी नेकसू ने शिकायत की है कि उसके भाई ने उसकी ज़मीन ज़बरदस्ती कब्जा रखी है। उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर ज़मीन हिस्सों में बांटी जाए। डीएम ने तहसीलदार को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
वार्ड नं0 15, दातागंज के अजय कुमार ने शिकायत की है कि उनके सेवानिवृत पिता की मृत्यु के बाद पेंशन माँ के खाते में आने लगी, अब माँ की मृत्यु हो जाने के बाद जिला कोषागार में लिखित में पेंशन बंद करने की प्रार्थना पत्र दे चुके हैं लेकिन अब फिर पिता की पेंशन आने का मैसेज प्राप्त हुआ है, शिकायतकर्ता ने शिकायत में कहा है कि पेंशन बैंक से कटौती कर कोषागार वापस कराएं। डीएम ने सीटीओ एवं बीएसए को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
डीएम ने समस्त संबंधित विभागीय अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। शिकायतों के निस्तारण में किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए। उन्होनें फरियादियों की फरियाद एक-एक कर सुनी और उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होनें कहा कि जनसमस्याओं का निस्तारण शासन की प्राथमिकताओं में है सभी अधिकारी रूचि लेकर गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण सुनिश्चित करे। शिकायतों के निस्तारण में पारदर्शिता, गुणवत्ता एवं समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में 52 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिसमें से 04 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। यहां विभिन्न प्रकार के पेंशन शिविर भी आयोजित कर लाभार्थियों को इसका लाभ दिलाया गया।