कोंच(जालौन):गुरुवार को नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में देवी माँ की भव्य विसर्जन शोभायात्रा निकाली गई।
कोंच तहसील क्षेत्र के ग्राम फुलैला में प्राचीन सिंह वाहिनी माता मंदिर समिति द्वारा माँ शेरावाली के वाहन ‘सिंह’ पर एक कन्या अक्षरा को देवी माँ के स्वरूप में श्रंगार कर विराजित किया गया जिसके बाद डीजे बैंड बाजों पर बज रहे देवी माँ के भजनों पर थिरकते श्रद्धालुओं ने अबीर गुलाल उड़ाकर समूचे गांव में शोभायात्रा निकाली।
ग्रामीणों ने कन्या का तिलक व पूजन किया जिसके बाद ‘सिंह’ को विसर्जित करने के लिए माँ रतनगढ़ माता मंदिर नदी प्रस्थान कर गये।शोभायात्रा में मंदिर के पुजारी कल्याण बाबा, पंडा दिवांशु पटेल, सुरेन्द्र, अजय,पट्टीदार, धीरज, संदीप, विवेक, नीरज, आनंद, राघवेंद्र, हेमंत, सचिन, शिवम, अंकित, पीयूष, राजा, गजेंद्र, दिवांशु यागिक,दीपक, दिवाकर आदि शामिल रहे।