सिरौली ।मुख्यमंत्री के आदेश पर प्रदेश में गरीबों की जमीनों एवं सरकारी भूमि पर भूमाफियाओं द्वारा कब्जा रखी जमीनो को मुक्त कराने के अभियान के तहत इलाके के लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों से सिरौली के तराई के जंगल मे पैमाइश कराकर गरीबो की जमीनों के साथ रामगंगा नदी की सरकारी जमीनो को भी भूमाफियाओ से मुक्त करवाने की मांग की है ।नाम न छापने की शर्त पर तमाम लोगो ने बताया कि सिरौली में जिनके बाप दादाओ पर एक एकड़ जगह नही थी वह आज गरीबो की जमीनों को जबरन कब्जाकर जमीदार बन गए इसके अलावा रामगंगा द्वारा सिरौली से दूर चले जाने पर जो सरकारी जमीन थी उस पर भी इन दबंग भूमाफिया काबिज है । लोगो का कहना है कि इन भूमाफियाओं की राजनीतिक एप्रोच प्रशासन में पैठ के चलते इनसे कोई कमजोर अपनी जमीन छीन नही सका अब योगी जी का साफ आदेश है कि गरीबों की जमीन हथियाने बाले भूमाफियाओं से जमीन छीनकर उसका हक दिलाया जाए तथा सरकारी भूमि को भी माफियाओं से मुक्त कराया जाय ।अभी पिछले दिनों तहसील प्रशासन ने ग्राम धोरेला में पैमाइश कर 250 बीघा जमीन माफियाओं से मुक्त कराकर अपने कब्जे में ली इसी तरह सिरौली के लोग चाहते है कि प्रशासन सिरौली के तराई जंगल में भी ऐसी सख्य कार्रवाई अमल में लाकर भूमाफियाओं की कमर तोड़कर वास्तविक गरीब किसान की कब्जाई जमीन उसे वापस कराए।